नई दिल्ली: दिल्ली में पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है. बढ़ते वाहनों की तादाद आफत बन गई है क्योंकि वाहन तो बढ़ गए हैं लेकिन पार्किंग की जगह नहीं बढ़ी है और ना ही बन पा रही है. ऐसे में पूरी दिल्ली पार्किंग को लेकर कहीं ना कहीं जूझ रही है.
ताजा मामला सुल्तानपुरी इलाके का है. जहां लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को सड़कों पर ही खड़े किया हुआ है. जिससे चलने के लिए मार्ग संकरा हो गया है वैसे तो दिल्ली के हर इलाके से ऐसी ही तस्वीरें सामने आती है. लेकिन सुल्तानपुरी में ये समस्या लंबे समय से बनी हुई है लोग पार्किंग के लिए प्रशासन से बार बार गुहार लगा चुके हैं.
सड़कों पर खड़ी गाड़ियों की वजह से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पार्किंग न होने की वजह से उन्हें मजबूरन सड़कों पर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है. ऐसे में कई बार सड़क पर जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिलती है. तो कभी आने जाने वाले लोगों को हादसे का डर भी सताता रहता है. इतना ही नहीं यहां अक्सर लोगों को वाहन चोरी का भी डर लगा रहता है.