हरिद्वार/लक्सर:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें लक्सर की एक बेटी ने जज बनकर अपने अधिवक्ता पिता का सपना पूरा किया है. कई बार प्रयासों के बावजूद पिता तो जज नहीं बन सके, लेकिन उनकी बेटी ने पहले ही प्रयास में उनके सपने को पूरा कर दिखाया. अब बेटी काजल के जज बनने पर उनके परिवार और गांव में जश्न का माहौल है. वहीं, हरिद्वार में परितोष जज बन गए हैं.
बेटी बनी जज तो अधिवक्ता पिता का गर्व से फूला सीना:लक्सर तहसील क्षेत्र के गनोली गांव निवासी चौधरी महक सिंह अधिवक्ता हैं. वो लक्सर कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. उन्होंने वकालत करने के बाद जज बनने के प्रयास तो कई बार किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. तब उन्होंने बेटी को जज बनने का सपना संजोया. उनकी बेटी काजल ने पीसीएस जे की परीक्षा की तैयारी की और पहले प्रयास में ही उसकी मेहनत रंग लाई. अब वो जज बन गई हैं.
काजल ने बताया कि उसने इंटर तक की पढ़ाई लक्सर के आईपी इंटर कॉलेज और राजकीय डिग्री कॉलेज से बीए पास किया. इसके बाद डीएवी कॉलेज देहरादून से साल 2022 में एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. काजल का कहना है कि गुरुजनों, माता पिता और बड़ों के आशीर्वाद से वो पहले ही प्रयास में सफल रहीं. काजल ने बताया कि उसके पिता ने उसे जज बनने का जो सपना देखा था, वो आखिरकार पूरा हो गया.