जयपुर. निशानेबाज अवनी लेखरा भारत की ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में तीन पदक हासिल किए हैं. इससे पहले साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक में उन्हें एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक मिला था. इस दफा पेरिस में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया है. अवनी के अभी शूटिंग में दो और मुकाबले शेष हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान की बेटी अवनी पर पोस्ट करते हुए इस गर्व की अनुभूति को साझा किया है. पीएम मोदी ने उम्मीद की है कि अवनी अपने इसी तरह के प्रदर्शन से देश को गर्व महसूस करवाती रहेंगी.
अवनी और मोना ने भी रचा इतिहास :सालों पुराने खेलों के इतिहास में ओलंपिक और पैरा ओलंपिक की किसी भी प्रतिस्पर्धा में एक मुकाबले के बाद विजेता पदक धारकों में एक साथ दो भारतीयों की मौजूदगी कभी नजर नहीं आई. शुक्रवार को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में राजस्थान की बेटियों - अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर राष्ट्र को गौरवान्वित किया है.