अंबाला : ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने हरियाणा सरकार की नौकरी का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों सरबजोत सिंह को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नौकरी देने की बात कही थी लेकिन सरबजोत ने सरकारी नौकरी करने से मना कर दिया है.
सरबजोत सिंह ने क्यों ठुकराई सरकारी नौकरी ? : ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वे अभी सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते हैं. उनके परिजनों ने भी उनसे नौकरी करने की बात कही थी लेकिन वे अभी नौकरी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि वे अभी अपना पूरा फोकस शूटिंग के खेल पर देना चाहते हैं और अगले ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.
हरियाणा सीएम से की थी मुलाकात :आपको बता दें कि सरबजोत सिंह ने शुक्रवार को मनु भाकर के साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी. हरियाणा सीएम ने मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा था कि "सरबजोत सिंह, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर सिद्ध किया कि म्हारे हरियाणा के लाडलों का दम- खम क्या है. मिक्सड शूटिंग में देश को ब्रॉन्ज दिलाकर आपने वो कर दिखाया है जो हमारी हरियाणा की मिट्टी की पहचान है. मुख्यमंत्री निवास पर आपका अभिनंदन-स्वागत करके मैं स्वयं आनंदित हूं. हम सभी के लिए ये गौरव का क्षण है और ये अवसर सरबजोत सिंह हम सभी हरियाणवियों को आपने दिया है." इसके बाद नायब सिंह सैनी ने दोनों को जॉब का ऑफर भी दिया था.
मेडल का कलर बदलेगा :आपको बता दें कि पेरिस से लौटने के बाद सरबजोत सिंह ने कहा था कि मेडल लाने में जो कमी रह गई है, उसे अगली बार दूर करने की कोशिश करूंगा और अगली बार मेडल का कलर जरूर बदलेगा.