दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के नामी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का फूटा गुस्सा, मनमानी फीस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन - Parents Protest in Pitampura - PARENTS PROTEST IN PITAMPURA

PARENTS PROTEST IN PITAMPURA: नई दिल्ली के महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल सीडी ब्लॉक पीतमपुरा में पढ़ने वाले 200 से अधिक बच्चों के 150 से ज्यादा अभिभावकों ने स्कूल पर अवैध रूप से फीस वसूलने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में सोमवार को विधानसभा के नजदीक शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया.

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ पेरेंट्स करेंगे विरोध प्रदर्शन
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ पेरेंट्स करेंगे विरोध प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 9:17 AM IST

Updated : Sep 30, 2024, 5:07 PM IST

नई दिल्ली:महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल, पीतमपुरा के खिलाफ सोमवार को सैकड़ों अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल ने बिना शिक्षा निदेशालय की मंजूरी फीस में बढ़ोतरी की है और जबरन बढ़ी हुई फीस वसूली जा रही है.

200 से ज्यादा अभिभावकों ने आज न्याय की मांग के साथ शिक्षा निदेशालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने बताया कि स्कूल की ओर से गैर कानूनी फीस की मांग के चलते अभिभावकों को लगातार लीगल नोटिस मिल रहे हैं. जिनसे वो काफी परेशान हैं.

शिक्षा निदेशालय मंजूरी के बिना मनमाने तरीके से फीस वसूली:अभिभावकों में से एक हितेश जैन ने बताया कि स्कूल शिक्षा निदेशालय (डीओई) की मंजूरी के बिना मनमाने तरीके से फीस की वसूली कर रहे हैं. उनके दो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं. 2018 से अब तक स्कूल ने दोगुने से भी ज्यादा फीस बढ़ा दी है. इस साल भी फीस में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. जबकि, शिक्षा निदेशालय से स्कूल को फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं मिली है. इसलिए हम शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों से अपनी शिकायत करने आए थे. लेकिन, हमारी बात नहीं सुनी गई. मजबूर होकर हमें प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

नामी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का फूटा गुस्सा (SOURCE: ETV BHARAT)

शिक्षा निदेशालय पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप:अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शिक्षा निदेशालय भी स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. हम कई बार निदेशालय में स्कूल द्वारा अवैध फीस वसूली की शिकायत कर चुके हैं. प्रदर्शन के लिए सुबह 10 बजे से ही अभिभावक शिक्षा निदेशालय के बाहर पहुंचने शुरू हो गए थे. अभिभावकों के हाथ में फीस वृद्धि के खिलाफ कई तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां थीं. हालांकि, उन्हें पुलिस ने धारा 144 लगे होने की भी बात कही, लेकिन अभिभावक नहीं रुके और उन्होंने अपना प्रदर्शन करीब दो घंटे तक जारी रखा. साथ ही वहां एक बॉक्स लेकर शिक्षा अधिकारियों को स्कूल पर कार्रवाई करने के लिए रिश्वत देने के लिए चंदा एकत्रित कर प्रतीकात्मक रूप से भी विरोध किया.

स्कूल ने बच्चों का नाम काटने की दी जा रही धमकी:अभिभावक प्रियंका जैन ने बताया कि उनके भी दो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल ने बच्चों का नाम काटने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी बिना रिश्वत लिए काम नहीं करता इसलिए रिश्वत देने के लिए हम चंदा एकत्रित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा पिछले छह महीनों में शिक्षा विभाग के आदेशों को लागू करवाने के लिए बार-बार प्रयास करने के बावजूद, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

200 से अधिक बच्चों के नाम काटने की है तैयारी:आज स्कूल सभी नियमों की अवहेलना करते हुए 200 से अधिक बच्चों के नाम काटने को तैयार है. अभिभावकों ने प्रदर्शन के दौरान शिक्षा निदेशालय के अधिकारी अनिल कुमार शर्मा (डीडीई), डॉ. बालेश कुमारी विजयरुन (डीडीई), विकास कालिया (आरडीई वेस्ट), देवेंद्र मोहन डिप्टी डायरेक्टर (प्राइवेट स्कूल ब्रांच) आर. एन. शर्मा डायरेक्टर एजुकेशन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई साथ ही पेरेंट्स से ठगी गई अतिरिक्त फीस जो लगभग 50 हज़ार रूपये प्रति छात्र है उसकी तुरंत वापसी की भी मांग की.

स्कूल पर 2018-19 से अब तक 17 करोड़ की ठगी का आरोप :अभिभावकों ने बताया कि स्कूल द्वारा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र (एसएलसी) जारी कर दिए हैं. दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने आरोप लगाया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ज़ारी सभी आदेशों की बेखौफ अवहेलना करते हुए 2018-19 से अब तक अभिभावकों से लगभग 17+ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है.

इन मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन

  • शिक्षा विभाग के ढुलमुल व्यवहार के चलते लगभग 200 छात्रों को जारी कानूनी नोटिस तथा स्कूल द्वारा जारी TC/एसएलसी को तत्काल रद्द किया जाना चाहिए.
  • शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत शुल्क ढांचे का स्कूल द्वारा गैर-अनुपालन
  • टीसी-एसएलसीएस जारी करके छात्रों और अभिभावकों को अनुचित रूप से परेशान करना.
  • स्कूल से मिलीभगत के चलते असमर्थ शिक्षा विभाग जो अपने स्वयं के आदेशों को लागू नहीं करवा पा रहा.
  • स्कूल का CAG/सीएजी ऑडिट.
  • शिक्षा विभाग के पांच अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही और सतर्कता जांच की माँग. क्योंकि ये अधिकारी स्कूल से मिलकर शिकायत फाइलों को दबा कर बैठे हैं जिसके चलते आज स्कूल बच्चों को TC दे रहा है.
  • अधिकारी अनिल कुमार शर्मा (डीडीई), डॉ. बालेश कुमारी विजयरुन (डीडीई), विकास कालिया (आरडीई वेस्ट), देवेंद्र मोहन डिप्टी डायरेक्टर (प्राइवेट स्कूल ब्रांच) आर. एन. शर्मा डायरेक्टर एजुकेशन के खिलाफ कार्रवाई की मांग.
  • जब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं आ जाता तब तक स्कूल बच्चों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा. पेरेंट्स से ठगी गयी अतिरिक्त फीस जो लगभग 50 हजार रूपये प्रति छात्र है उसकी तुरंत वापसी की जाए.

ये भी पढ़ें-दिल्ली एलजी ने अंबेडकर आदर्श विद्यालय को डी-सील करने का दिया आदेश, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें-CBSE ने राजस्थान और दिल्ली के 27 स्कूलों को नोटिस जारी किया, देखें स्कूलों के नाम

ये भी पढ़ें-आतिशी ने सरकारी स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग के लिए ब्लू-प्रिंट तैयार करने के दिए निर्देश, जानिए वजह

Last Updated : Sep 30, 2024, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details