कुचामनसिटी:साइबर ठगों के खिलाफ परबतसर एवं हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और आनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर ठगने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी हरियाणा में वांछित था, इसलिए उसके वहां की पुलिस को सौंप दिया गया. परबतसर थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को हरियाणा के झज्जर निवासी संदीप मदान पुत्र दिलबागसिंह ने साइबर थाना झज्जर में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके व्हॉट्सअप पर एक मोबाइल नंबर से ट्रेडिंग करने के लिए मैसेज आया.
इसमें प्रार्थी को ऑनलाइन पैसे कमाने का झांसा दिया गया और अलग-अलग हिस्सों में 14 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए गए. साढ़े चौदह लाख रुपए गंवाने के बाद पीड़ित को अहसास हुआ कि वह ठगा गया है. इसके बाद वह तुरंत झज्जर में पुलिस के पास पहुंचा. वहां से उसे साइबर थाना झज्जर भेज दिया गया. साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.