राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर ठगे साढ़े चौदह लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार - ACCUSED OF CYBER FRAUD

हरियाणा में वांछित चल रहे साइबर ठगी के आरोपी को परबतसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया.

Accused Of Cyber Fraud
साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 2:03 PM IST

कुचामनसिटी:साइबर ठगों के खिलाफ परबतसर एवं हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और आनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर ठगने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी हरियाणा में वांछित था, इसलिए उसके वहां की पुलिस को सौंप दिया गया. परबतसर थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को हरियाणा के झज्जर निवासी संदीप मदान पुत्र दिलबागसिंह ने साइबर थाना झज्जर में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके व्हॉट्सअप पर एक मोबाइल नंबर से ट्रेडिंग करने के लिए मैसेज आया.

इसमें प्रार्थी को ऑनलाइन पैसे कमाने का झांसा दिया गया और अलग-अलग हिस्सों में 14 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए गए. साढ़े चौदह लाख रुपए गंवाने के बाद पीड़ित को अहसास हुआ कि वह ठगा गया है. इसके बाद वह तुरंत झज्जर में पुलिस के पास पहुंचा. वहां से उसे साइबर थाना झज्जर भेज दिया गया. साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

पढ़ें: प्रदेश के कई हिस्सों में साइबर ठगी की गैंग का खुलासा, जोधपुर के दो ठग गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण में आरोपी रामस्वरूप (42) पुत्र मगनाराम, निवासी सांवरिया की ढाणी, गुणावती, पुलिस थाना मकराना को मामले में लिप्त पाया. इस पर परबतसर थाना पुलिस की विशेष टीम को आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस टीम ने कई दिनों की जांच व तकनीकी सहायता से खोजबीन के बाद आरोपी रामस्वरूप को पकड़ लिया और आगे की जांच के लिए उसे हरियाणा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details