कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर में इन दिनों पैराग्लाइडर हवा में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें पर्यटक भी काफी मस्ती कर रहे हैं, लेकिन बहुत बार एडवेंचर गेम्स के दौरान हादसे भी हो जाते हैं. जिसमे काफी नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में बीती शाम के समय ढालपुर की पैराग्लाइडिंग साइट पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा है.
मिली जानकारी के अनुसार एक पैराग्लाइडिंग पायलट हवा में अपना नियंत्रण खो बैठा और पैराग्लाइडर को लैंड करवाते वक्त गणतंत्र दिवस के लिए सजाए जा रहे मंच के पास रखी पाइपों के ऊपर जा गिरा. हालांकि गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया. इस दौरान कुल्लू पुलिस के जवान भी 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल के दौरान वहां मौजूद थे.
ढालपुर मैदान में लोहे की पाइपों पर लैंड हुआ पैराग्लाइड हालांकि जहां पर पैराग्लाइडर लैंड हुआ वह जगह लैंडिंग के लिए नहीं है, क्योंकि पैराग्लाइडर की ढालपुर में लैंडिंग के लिए हरे और लाल रंग के मेट बिछाए हुए हैं. जिसे देख कर पायलट अपनी उड़ान को उतरता है, लेकिन जहां पैराग्लाइडर लैंड हुआ वह जगह इससे 100 मीटर दूर है. वहीं पाइपों के ऊपर लैंड होते वक्त पैराग्लाइडर पायलट अपना संतुलन को बैठा था.
ढालपुर मैदान में पुलिसकर्मियों की रिहर्सल स्थानीय दुकानदार संजय शर्मा और दीपक ठाकुर ने बताया कि वह लोग ढालपुर मैदान में गणतंत्र दिवस के लिए की जा रही परेड की रिहर्सल देखने के लिए गए हुए थे, लेकिन इन दौरान अचानक एक पैराग्लाइड अपना संतुलन खो बैठा और अचानक लोहे की पाइपों को उपर लैंड कर गया. इस दौरान हवा भी काफी चल रही थी. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और पैराग्लाइड बिल्कुल सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें: माइनस तापमान में भी कम नहीं हुआ रिवर राफ्टिंग का रोमांच, कुल्लू बना एडवेंचर टूरिज्म हब