झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारा शिक्षकों की मांग बनी सरकार के लिए सिरदर्द, एक बार फिर 28 अगस्त को होगी वार्ता - Jharkhand Para Teachers Demands

Para teachers meeting in Ranchi.राज्य में पारा शिक्षकों का आंदोलन तेज होने वाला है. इसको लेकर रांची में बैठक कर पारा शिक्षकों ने आंदोलन की रणनीति बनायी. राज्य के पारा शिक्षक वेतनमान की मांग पर अडिग हैं.

Para Teachers Meeting In Ranchi
बैठक में मौजूद टेट पास पारा शिक्षक. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 8:32 PM IST

रांची:राज्य के पारा शिक्षकों की मांग सरकार के लिए सिरदर्द बन गई है.वेतनमान की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों के साथ हाल के दिनों में शिक्षा विभाग की दो बार बैठक हो चुकी है.इसके बावजूद अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. सरकार मानदेय बढ़ाकर नाराज पारा शिक्षकों को मनाने में जुटी है. वहीं पारा शिक्षक वेतनमान के मुद्दे पर इस बार कोई कंम्प्रोमाइज करने को तैयार नहीं हैं.इन सबके बीच शिक्षा विभाग ने एक बार फिर 28 अगस्त को पारा शिक्षकों को वार्ता के लिए बुलाया है. शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ होनेवाली यह बैठक कितनी सफल होगी यह तो वक्त बताएगा, लेकिन दोनों ओर से इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जानकारी देते टेट पास पारा शिक्षक संघ के सदस्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

टेट पास पारा शिक्षक शिक्षा मंत्री का घेरेंगे आवास

इधर, अपनी मांगों को लेकर टेट पास राज्य के करीब 13 हजार पारा शिक्षक सहायक आचार्य भर्ती में सीधी नियुक्ति करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इनका मानना है कि सरकार द्वारा भले ही टेट पास पारा शिक्षकों को 26 हजार रिक्ति में 50 फीसदी सीट टेट पास पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित की गई हैं, लेकिन सीटेट वालों को मौका दिए जाने की वजह से हमारा हकमारी हो रही है. इसे देखते हुए हमें सरकार सहायक आचार्य के पद पर समायोजित कर वेतनमान का लाभ दें. यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो सात सितंबर को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा.

टेट पास पारा शिक्षकों ने आंदोलन की रूपरेखा बनाई

सोमवार को मोरहाबादी में हुई टेट सफल पारा शिक्षक संघ की बैठक में राज्य भर से आए शिक्षकों ने आंदोलन की रूपरेखा तय की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय ने कहा कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर सरकार के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध किया जाएगा. इसके बाद सात सितंबर को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा. वहीं संयोजक प्रमोद कुमार ने कहा कि यह हमारी पुरानी मांग है, जिसपर सरकार अब तक टालमटोल करती रही है.इस बार हम माननेवाले नहीं हैं. राज्य के टेट पास सभी पारा शिक्षक उग्र आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें-

वेतनमान की मांग: वादाखिलाफी के विरोध में मुख्यमंत्री आवास घेरेंगे टेट पास पारा शिक्षक

पारा शिक्षकों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, सीएम आवास का निकले थे घेराव करने - Para teachers protest

पारा शिक्षकों का सड़क पर फूटा गुस्सा, मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के दौरान राजभवन के पास पुलिस ने रोका

ABOUT THE AUTHOR

...view details