रांची:राज्य के पारा शिक्षकों की मांग सरकार के लिए सिरदर्द बन गई है.वेतनमान की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों के साथ हाल के दिनों में शिक्षा विभाग की दो बार बैठक हो चुकी है.इसके बावजूद अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. सरकार मानदेय बढ़ाकर नाराज पारा शिक्षकों को मनाने में जुटी है. वहीं पारा शिक्षक वेतनमान के मुद्दे पर इस बार कोई कंम्प्रोमाइज करने को तैयार नहीं हैं.इन सबके बीच शिक्षा विभाग ने एक बार फिर 28 अगस्त को पारा शिक्षकों को वार्ता के लिए बुलाया है. शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ होनेवाली यह बैठक कितनी सफल होगी यह तो वक्त बताएगा, लेकिन दोनों ओर से इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
टेट पास पारा शिक्षक शिक्षा मंत्री का घेरेंगे आवास
इधर, अपनी मांगों को लेकर टेट पास राज्य के करीब 13 हजार पारा शिक्षक सहायक आचार्य भर्ती में सीधी नियुक्ति करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इनका मानना है कि सरकार द्वारा भले ही टेट पास पारा शिक्षकों को 26 हजार रिक्ति में 50 फीसदी सीट टेट पास पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित की गई हैं, लेकिन सीटेट वालों को मौका दिए जाने की वजह से हमारा हकमारी हो रही है. इसे देखते हुए हमें सरकार सहायक आचार्य के पद पर समायोजित कर वेतनमान का लाभ दें. यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो सात सितंबर को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा.
टेट पास पारा शिक्षकों ने आंदोलन की रूपरेखा बनाई