बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया से चुनाव लड़ने के बयान पर बदले पप्पू यादव के सुर, बोले- 'लालू यादव का आशीर्वाद प्राप्त है' - purnea Lok Sabha seat - PURNEA LOK SABHA SEAT

Pappu Yadav: "मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा ये नेतृत्व तय करेगा. सीमांचल कांग्रेस की जमीन है. हम पर आरजेडी का भी अधिकार है और हमें लालू यादव का आशीर्वाद प्राप्त है." किशनगंज पहुंचे कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया या मधेपुरा चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.

पप्पू यादव के बदले सुर, किशनगंज में बोले- 'हमें लालू यादव का आशीर्वाद प्राप्त है'
पप्पू यादव के बदले सुर, किशनगंज में बोले- 'हमें लालू यादव का आशीर्वाद प्राप्त है'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 4:07 PM IST

'हमें लालू का आशीर्वाद प्राप्त है'- पप्पू यादव

किशनगंज:कांग्रेस नेता पप्पू यादवका किशनगंज पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया. पूर्णिया से चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पप्पू यादव के सुर यहां बदले-बदले नजर आए. उन्होंने कहा कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा, इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व को करने दीजिए. एक तरफ नेतृत्व है दूसरी तरफ कोसी सीमांचल की जनता, जो मेरे लिए भगवान के सामान्य है. भगवान की आस्था पर कोई समझौता नहीं हो सकता है.

'हमें लालू का आशीर्वाद प्राप्त है'- पप्पू यादव:पप्पू यादव ने कहा कि सीमांचल कांग्रेस की जमीन है और यहां की जनता उसका परिवार है. पप्पू यादव से जब पूछा गया कि आरजेडी कह रही है कि आप मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि सबका हमपर अधिकार है. बोलने में कोई गुरेज नहीं है, उनका (लालू यादव) भी आशीर्वाद हमें प्राप्त है.

"एनडीए अगर 400 के पार और 40 सीट जीतती तो क्या वर्तमान के चार एमपी गुजरात में उनका टिकट लौटाते. झारखंड में सीता सोरेन और कांग्रेस के एमपी को लाकर टिकट दिया जा रहा है. इसका मतलब बीजेपी में कोई टिकटार्थी नहीं है. हरियाणा में नवीन जिंदल को कांग्रेस से लाकर टिकट दिया गया. बीजेपी खाली है टिकट लेने वाला कोई नहीं है. इसलिए कांग्रेस को तोड़कर चुनाव लड़वाया जा रहा है."- पप्पू यादव, कांग्रेस नेता

'संत हैं राहुल गांधी': पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने के सवाल पर चुप्पी साध ली. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बागडोगरा से पूर्णिया जाने के क्रम में पहली बार किशनगंज पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव का कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से बस स्टैंड के निकट स्वागत किया. पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने राहुल गांधी को संत बताते हुए कहा कि वो एक त्यागी पुरुष हैं और कांग्रेस पार्टी का इतिहास कुर्बानी का रहा है. उन्होंने कहा कि एक त्यागी और संत ही लगभग दस हजार किलोमीटर की यात्रा कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details