हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"पप्पू अब पापा बन चुका है", राहुल गांधी पर बोले कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी - PAPPU HAS NOW BECOME A PAPA

हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी ने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि पप्पू अब पापा बन गया है.

Pappu has now become a Papa Congress leader Shamsher Singh Gogi said on Rahul Gandhi
"पप्पू अब पापा बन चुका है", बोले कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 8:20 PM IST

करनाल :हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असंध से पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा है कि पप्पू अब पापा बन चुका है.

"पप्पू अब पापा बन गया है" :हरियाणा के करनाल में मीडिया ने जब असंध के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी से सवाल करते हुए पूछा कि बीजेपी राहुल गांधी पर छुट्टियों को लेकर निशाना साध रही है तो उस पर बोलते हुए शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि बीजेपी वाले इतने निचले स्तर की बात करते हैं लेकिन उनका पप्पू अब पापा बन चुका. वो पप्पू नहीं है, बल्कि पापा है. बीजेपी वालों को सोच-समझकर बात करनी चाहिए. इन्होंने हजारों करोड़ों रुपए लगा दिए राहुल गांधी को पप्पू बनाने में, लेकिन वो उनका पापा बन गया है.

पप्पू अब पापा बन गया है (Etv Bharat)

"कांग्रेस को दबाना चाहते हैं छोटे दल" :पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने आगे दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए कहा कि इस बार दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि चोर-चोर, मौसेरे भाई. मोदी और केजरीवाल दोनों एक ही है. गोगी ने कहा कि मेरी राहुल गांधी से प्रार्थना है कि जिस तरीके से वो युद्ध स्तर पर दिल्ली के चुनाव को लड़ रहे हैं, उसी तरीके से चुनाव को लड़ना चाहिए, किसी के दबाव में ना आएं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में ऐसे छोटे-छोटे दल हैं, जो चाहते है कि कांग्रेस को दबा लो. कांग्रेस मजबूत होगी तो बीजेपी जाएगी. कांग्रेस को आगे बढ़कर चुनाव लड़ना चाहिए.

किसान आंदोलन पर क्या बोले गोगी ? :किसान आंदोलन पर बोलते हुए शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि चंद किसान नेताओं की वजह से आज किसान आंदोलन का ये हाल हुआ है. उन्हीं की वजह से डल्लेवाल जी का आज ये हाल हुआ है. जिस दिन किसान सर छोटू राम की नीतियों को अपनाएगा, उस दिन किसान असल में किसान बनेगा. जिस दिन किसान ऐसा करेगा, उस समय से 24 घंटे के अंदर सरकार घुटनों के बल आ जाएगी

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"मोहनलाल बडौली पर FIR के पीछे मनोहर लाल खट्टर", शमशेर गोगी बोले- मोदी,शाह जिसको चाहे रगड़ दें

ये भी पढ़ें :हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हिमाचल में रेप की FIR, हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर भी केस दर्ज

ये भी पढ़ें :हरियाणा में मंत्री के सम्मान समारोह से पहले हरियाणवी डांसर ने लगाए जोरदार ठुमके

ABOUT THE AUTHOR

...view details