अजमेर.कोटडा क्षेत्र में विवेकानंद स्मारक के समीप क्षेत्र में पैंथर की दहशत व्याप्त है. पैंथर ने एक बछड़े पर हमला करके उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मौके से गुजर रहे नगर निगम के एक जमादार ने जब पैंथर को बछड़े पर हमला करते हुए देखा, तो वह पत्थर फेंक कर जोर से चिल्लाया. इस कारण पैंथर पहाड़ी की ओर भाग गया. क्षेत्र वासियों ने वन विभाग को सूचना दी है. बछड़े का इलाज टॉल्फा संस्था कर रही है. बता दें कि क्षेत्र की पहाड़ी पर इससे पहले भी पैंथर कई बार नजर आ चुका है.
नगर निगम के जमादार कालूराम ने बताया कि कोटडा क्षेत्र में स्थित पत्रकार कॉलोनी में नाले में सफाई नहीं होने की शिकायत मिली थी. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सफाईकर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई थी और वह खुद निरीक्षण करने के लिए मौके पर आ रहे थे. विवेकानंद स्मारक से वापस नीचे की ओर आते वक्त उन्होंने देखा कि पैंथर गाय के बच्चे पर हमला कर रहा है. इस दौरान पैंथर की और उन्होंने पत्थर फेंका और जोर से चिल्लाए. इससे पैंथर पहाड़ी के ऊपरी ओर भाग गया. जमादार कालूराम ने बताया कि क्षेत्र के पार्षद और वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. पैंथर के हमले में घायल बछड़े को टॉल्फा संस्था अपने साथ लेकर गई है. जहां उसका इलाज जारी है.