पन्ना: जिले के धर्मपुर थाना अंतर्गत चौकी नरदहा ग्राम केवटपुर स्थित माता बिजासन के मंदिर में युवक ने गर्दन काट ली. युवक ने माता को खुश करने के लिए अपनी गर्दन चढ़ाने का प्रयास किया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि युवक 9 दिन से उपवास कर रहा था. उसने माता रानी को खुश करने के लिए ऐसा खौफनाक कदम उठाया है.
युवक ने काटी गर्दन
ग्राम भखुरी निवासी राजकुमार यादव केवटपुर गांव स्थित बिजासन माता के मंदिर पहुंचा. जहां उसने धारदार हथियार से खुद की गर्दन काटकर माता रानी को बलि चढ़ाने का प्रयास किया. गर्दन कटते ही वहां खून की तेज धार बहने लगी और युवक वहीं जमीन पर गिर पड़ा. इसकी जानकारी जैसे ही लगी पूरे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मंदिर में चारों तरफ से भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
यहां पढ़ें... |