पन्ना :बाघों के लिए मशहूर पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट में पर्यटकों को रोमांच और डर का डबल डोज मिला, जब एक टाइगर अचानक तीन जिप्सियों के बेहद करीब आ गया. ये देख कई पर्यटक तो डर से कांप गए, तो वहीं ड्राइवर व गार्ड ने एहतियान जिप्सियों को पीछे लेना शुरू कर दिया. पर टाइगर जैसे माना ही नहीं और आगे बढ़ता चला गया. जैसे कह रहा हो- 'लो खींच लो मेरी फोटो.' इस घटना का एक रोमांचक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर खुद तीनों जिप्सियों की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.
टाइगर ने उड़ाए पर्यटकों के होश
इस घटनाक्रम के दौरान टाइगर सफारी करने आए पर्यटक कुछ देर के लिए सहम गए. हालांकि, पर्यटकों की तब जान में जान आई जब टाइगर कुछ सेकंड बाद मुख्य रास्ते से उतरकर जंगल की ओर चला गया. इस दौरान जिप्सियों में सवार कई प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए ये सपना सच होने जैसा था.