पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की मंडला गेट पर 11 मई को देश दुनिया के पर्यटक पहुंचे थे. उन्होंने टाइगर रिजर्व की सफारी का आनंद लिया. उनका कहना था कि टाइगर, भालू वल्चर एवं विभिन्न प्रकार की जैव विविधता देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक
पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों अत्यधिक बाघ देखने को मिल रहे हैं. 11 जून को टाइगर रिजर्व में करीब 09 बाघ दिखाई दिये. जिसको देखने के बाद पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बड़ी संख्या में देसी और विदेशी सैलानी पहुंचे थे. सुबह से ही पर्यटकों की लाइन लग गई थी.
बाघ अटखेलियां करते दिखे
पन्ना टाइगर रिजर्व सहित पूरे बुंदेलखंड में वर्ष 2009 में बाघ पूरी तरह से खत्म हो गए थे. पेंच टाइगर रिजर्व से लाकर बाघों को यहां बसाया गया था. देश का यह पहला टाइगर लोकेशन सफल रहा. अब यहां बाघ खूब अटखेलियां करते नजर आते रहते हैं. पन्ना में लगातार भीषण गर्मी के बावजूद पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. टूरिस्टों ने कहा कि 'यदि पन्ना नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा.' मुंबई से आई कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रही सिया बोली कि डर लग रहा था पर हर सफारी में हमें टाइगर दिखाई दिए हैं. टाइगर देख हम बहुत खुश हैं.'