पन्ना:टाइगर रिजर्व की सफारी के दौरान अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देख सैलानी रोमांचित हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व से सामने आया है. इस वीडियो में एक तेंदुआ पेड़ पर बैठकर आराम फरमाता नजर आ रहा है. एक ऐसा ही वीडियो टाइगर का है. इस वीडियो में बाघिन पी151 अपने 4 शावकों के साथ चहलकदमी करते हुई देखी जा सकती है. जंगल सफारी के दौरान बाघिन की शावकों के साथ वॉक और पेड़ पर तेदुए को देख पर्यटकों की मानो मन मांगी मुराद पूरी हो गई.
पेड़ पर आराम फरमाता नजर आया तेंदुआ
पन्ना टाइगर रिजर्व अनेक जैव विविधताओं के कारण प्रसिद्ध है. इसी कारण यहां पर अनेक प्रकार के वन्य प्राणी दिखाई देते हैं. इनमें बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, जंगली सांभर, नीलगाय और की अन्य वन्य प्राणी शामिल हैं. यहां इनकी दिनों दिन संख्या बढ़ रही है. पन्ना टाइगर रिजर्व में तेंदुओं की संख्या भी काफी ज्यादा है. मड़ला गेट से टाइगर सफारी करने पहुंचे पर्यटक उस समय रोमांच से भर उठे जब उन्हें एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़कर आराम फरमाते नजर आया. पर्यटकों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पर्यटकों की पन्ना टाइगर सफारी (ETV Bharat) 4 शावकों के साथ बाघिन पी 151 की चहलकदमी
पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी 151 अपने 4 शावकों के साथ जैसे ही नजर आई. पर्यटकों की सांसे थम गईं. वाहनों में सवार पर्यटकों की मानो बाघ देखने की मुराद पूरी हो गई. वह भी 4 शावकों के साथ. बाघिन आगे-आगे और उसके पीछे 4 शावक. बाघिन की मदमस्त चाल और शावकों को करीब से देखकर पर्यटक की खुशी की सीमा नहीं रही. इन शावकों की उम्र करीब 2 माह होगी. बाघिन अभी अपने शावकों को शिकार के गुर सिखा रही है. शावक करीब 4 माह के होने के बाद अपनी टेरिटरी की तलाश करेंगे. बाघिन पी 151 का यह वीडियो मड़ला गेट का बताया जा रहा है जो जमकर वायरल हो रहा है.
पेड़ पर आराम फरमाता नजर आया तेंदुआ (ETV Bharat) 4 शावकों के साथ बाघिन पी 151 की चहलकदमी (ETV Bharat) 'टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों ने बनाए वीडियो'
पन्ना टाइगर रिजर्व के गाइड पुनीत शर्मा ने बताया कि "यह दोनों वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मड़ला गेट के टाइगर सफारी के दौरान बनाए गए हैं. ये वीडियो पर्यटकों ने बनाए हैं जो 2 से 3 दिन पुराने हैं. एक वीडियो में तेंदुआ पेड़ पर चढ़कर आराम फरमा रहा है तो दूसरे वीडियो में बाघिन पी 151 अपने 4 शावकों के साथ जंगल की सैर कर रही है.