पन्ना।विश्व जैव विविधता दिवस के मौके पर पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा क्विज प्रतियोगिता एवं सफाई अभियान चलाया गया. पन्ना टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 मनोर पांडव फल तक सफाई अभियान चलाया गया. अमझीरिया टेक से अकोला तक रोड के दोनों ओर सफाई अभियान जोर शोर से चलाया गया. इस मौक पर कई सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया. आसपास के ग्रामीणों ने भी सफाई अभियान में भाग लिया.
कई संगठनों ने उत्साह से भाग लिया
कार्यक्रम का शुभारंभ मनोर तिगेला से किया गया. समापन समारोह कर्णावती परिषद में संपन्न किया गया. सफाई अभियान में एनएमडीसी, नगर पालिका परिषद पन्ना, पन्ना टाइगर रिजर्व रिसोर्ट कैन, व्यू लॉज, पगडंडी सफारी, साहस स्वयंसेवी संस्था, लास्ट वाइल्डनरेशन, फाउंडेशन, होटल ताज सफारी, तेंदुलीफ, होटल नाहरबाघ,जिप्सी ऑनर्स एवं गाइडों की महत्वपूर्ण सहभागिता रही. बच्चों की क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जिसमें प्रतियोगिता के बाद बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |