मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई तेंदुए की मौत, लोगों ने जताई ये आशंका - Leopard dies in Panna Tiger Reserve

सोमवार 8 जुलाई को पन्ना टाइगर रिजर्व में नेशनल हाईवे 39 की सड़क के करीब बाउंड्री के बगल में एक वयस्क तेंदुआ मरा हुआ मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 5:32 PM IST

LEOPARD DIES IN PANNA TIGER RESERVE
पन्ना टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई तेंदुए की मौत (Etv Bharat)

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे हुए गंगऊ अभ्यारण के रास्ते के पास मुख्य मार्ग के करीब एक वयस्क तेंदुआ मृत पाया गया है. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई तेंदुए की मौत के बाद वन प्राणी चिकित्सक द्वारा उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत हुई है.

कराया जा रहा है तेंदुए का पोस्टमार्टम (ETV Bharat)

कराया जा रहा है तेंदुए का पोस्टमार्टम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पर्यटक ग्राम मंडला में नेशनल हाईवे 39 की सड़क से लगी हुई पत्थर की बाउंड्री के बगल में एक वयस्क तेंदुआ मरा हुआ मिला है. जैसे ही जानकारी पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रबंधन को लगी तो मौके पर अधिकारीगण पहुंच गए. फिर तेंदुए के शव को उठाकर अपने कब्जे में लिया. पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला वन परिक्षेत्र अधिकारी वैभव सिंह चंदेल ने बताया कि ''नेशनल हाईवे 39 के पास पेट्रोल पंप से लगे हुए रास्ते की बाउंड्री के बगल में मृत अवस्था में तेंदुआ पड़ा मिला है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि सड़क दुर्घटना के कारण उसकी मौत हुई है, लेकिन आधिकारिक रूप से पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कह सकते हैं. वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा तेंदुए का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.''

ये भी पढ़ें:

टाइगर्स खूब कमाते हैं, पन्ना रिजर्व में बाघों ने की रिकॉर्ड तोड़े कमाई, सरकार खेलने लगी करोड़ों में

रायसेन में दहशत फैला रहा बाघ काबू में, जानिए- रॉयल टाइगर को पकड़ने की पूरी कहानी, DFO की जुबानी

इसलिए अभी बंद है पन्ना टाइगर रिजर्व

पन्ना टाइगर रिजर्व का टूरिस्ट गेट ग्राम मंडला में ही स्थित है. ज्यादातर पर्यटक वन्य प्राणियों के दीदार करने के लिए इसी गेट से जाते हैं. बारिश के कारण 3 माह के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व का कोर एरिया बंद किया गया है. पर्यटक ग्राम में तेंदुए की मौत से हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह इस तरह की पहली घटना है. फिलहाल तेंदुए का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, उसी के बाद मौत के कारण का पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details