मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों ने उड़ाई वन विभाग की नींद, महिला की मौत के बाद हिनौता में अलर्ट - PANNA TIGER RESERVE NEWS

बाघिन समेत 2 शावकों ने हाल ही में गांव की महिला को बनाया था शिकार. लोगों की जिंदगी बचाने में जुटा पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन.

madhya pradesh news
हिनौता गांव में लोगों को सतर्क रहने की दी जा रही सलाह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 10:32 AM IST

Updated : Dec 11, 2024, 10:53 AM IST

पन्ना: टाइगर रिजर्व में बीते 9 दिसंबर को बाघों ने एक महिला का शिकार कर लिया था. हमले के फौरन बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन हरकत में आ गया. पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने लोगों की सावधानी के लिए हिनौता गांव में मुनादी कराई है, जिससे कोई भी ग्रामीण टाइगर रिजर्व में लकड़ी या घास लेने जाने से बचे. वन विभाग के स्टाफ ने भी हाथियों से पेट्रोलिंग तेज कर दी है. इसी के साथ लोगों को बाघ के भ्रमण क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

उड़नदस्ते ने शुरू की गश्ती

पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने कहा, '' 9 दिसंबर को बघिन के साथ शावकों ने घास काटने आई एक महिला पर हमला कर दिया था. हमले में महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद अब पार्क प्रबंधन की ओर से सावधानियां बरती जा रही हैं. हाथियों द्वारा बाघों को लोकेट किया जा रहा है. खासकर उन शावकों को लोकेट करने की कोशिश की जा रही है जिसने महिला पर हमला किया था. रात में उड़नदस्ते ने भी गश्त शुरू कर दी है.''

जानकारी देतीं पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक (ETV Bharat)

1 किलोमीटर का क्षेत्र खतरनाक

बाघों के हमले की घटना को देखते हुए वन विभाग के स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि वे हमले वाले क्षेत्र में अभी पैदल न जाएं. लकड़ी और जानवरों का चारे के लिए जाने वाले लोगों को जंगल में प्रवेश न करने की सलाह दी गई है. क्योंकि बाघ के शावकों का आवागमन मेन गेट से 1 किलोमीटर के दायरे में है. गांव वालों को समझाने के लिए रात और सुबह को मुनादी कराई गई.

गौरतलब है कि पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र के हिनौता गेट के पास 9 दिसंबर को 4 महिलाएं मवेशी के लिए घास काटने को गई थीं. तभी 1 बाघिन और 2 शावकों ने फुलिया बाई नाम की महिला पर हमला कर दिया था, जिसमें महिला की मौत हो गई थी.

Last Updated : Dec 11, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details