पन्ना: टाइगर रिजर्व में बीते 9 दिसंबर को बाघों ने एक महिला का शिकार कर लिया था. हमले के फौरन बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन हरकत में आ गया. पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने लोगों की सावधानी के लिए हिनौता गांव में मुनादी कराई है, जिससे कोई भी ग्रामीण टाइगर रिजर्व में लकड़ी या घास लेने जाने से बचे. वन विभाग के स्टाफ ने भी हाथियों से पेट्रोलिंग तेज कर दी है. इसी के साथ लोगों को बाघ के भ्रमण क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
उड़नदस्ते ने शुरू की गश्ती
पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने कहा, '' 9 दिसंबर को बघिन के साथ शावकों ने घास काटने आई एक महिला पर हमला कर दिया था. हमले में महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद अब पार्क प्रबंधन की ओर से सावधानियां बरती जा रही हैं. हाथियों द्वारा बाघों को लोकेट किया जा रहा है. खासकर उन शावकों को लोकेट करने की कोशिश की जा रही है जिसने महिला पर हमला किया था. रात में उड़नदस्ते ने भी गश्त शुरू कर दी है.''