मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीम के पेड़ में चमत्कार! अचानक बहने लगी 'दुग्ध धारा', पूजा-पाठ करने की होड़ - PANNA NEEM TREE FLOWING MILK

मकर संक्रांति पर पन्ना जिले के पवई में नीम के एक पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकला तो लोगों की भीड़ लग गई.

panna Neem tree flowing milk
पन्ना के पवई में नीम के पेड़ की पूजा-पाठ करने की होड़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 2:08 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 2:51 PM IST

पन्ना:मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नीम के पेड़ से अचानक दूध जैसा पदार्थ लगातार निकलने की खबर पाते ही भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कहा कि ये माता का चमत्कार है. देखते ही देखते पेड़ के नीचे बैठकर महिलाओं ने पूजा अर्चना शुरू कर दी. पन्ना जिले के पवई की मोहंद्रा चौकी अंतर्गत चौधरी मोहल्ले में लोग उस समय उमड़ने लगे, जब उन्हें पता चला कि नीम के पेड़ में चमत्कार हो रहा है. यहां नीम के पेड़ से लगातार दूध निकल रहा है.

जब लगातार सफेद पदार्थ निकला तो भीड़ लग गई

बता दें कि कई साल पुराने नीम के इस पेड़ से जब सफेद कलर का दूध जैसा पदार्थ लोगों ने देखा तो इसे नदरअंदाज किया, लेकिन जब दूध जैसा पदार्थ लगातार निकलने लगा तो ये बात पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई. महिलाओं ने यहीं बैठकर भजन गाने शुरू कर दिए. पूजा-अर्चना करने की होड़ लगनी शुरू हो गई. खासकर महिलाएं बड़ी संख्या में पूजा-पाठ के लिए उतावली दिखने लगी.

नीम से दूध जैसा पदार्थ निकला तो पूजा-पाठ शुरू (ETV BHARAT)

नीम के पेड़ का आशीर्वाद लेने लगी महिलाएं

स्थानीय महिला शोभा बाईने बताया "यह नीम का पेड़ बरसों से लगा हुआ है. पहले कभी भी इससे दूध जैसा पदार्थ नहीं निकला. मकर संक्रांति के दिन इससे दूध जैसा पदार्थ लगातार निकलता जा रहा है. यह माता का चमत्कार है. हम लोगों ने इकट्ठा होकर पेड़ के नीचे बैठकर माता की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. सभी लोग नीम के पेड़ का आशीर्वाद ले रहे हैं. किसी को भी दूध जैसे पदार्थ को छूने से मना किया जा रहा है, क्योंकि यह खंडित ना हो जाए."

क्यों नीम के पेड़ से निकल रहा दूध, क्या कहते हैं जानकार?

वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं. इधर, इस मामले में भोपाल के आयुर्वेद विशेषज्ञ शशांक झाबताते हैं "हर पेड़ का अपना प्रोटेक्टिव मैकेनिज्म होता है. हो सकता है कि इसमें कट लग गया हो तो इसमें से दूध जैसा पदार्थ निकलने लगा हो. इसलिए इसे किसी चमत्कार से जोड़कर देखना उचित नहीं है."

Last Updated : Jan 15, 2025, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details