पन्ना: झालाडुमरी के जंगल में 2 आदिवासी महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया. उसने एक महिला के हाथ में काट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिससे उसका हाथ पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. बताया गया कि भालू के हमले में बाल-बाल दोनों महिलाएं बची हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
लकड़ी लेने जंगल गई थीं महिलाएं
पन्ना जिले के रैपुरा तहसील अंतर्गत झालाडुमरी में 2 आदिवासी महिलाएं लकड़ी लेने गई थी. इस दौरान उनका सामना जंगली भालू से हो गया. भालू ने दोनों महिलाओं पर हमला बोल दिया. इस घटना के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक महिला को कटनी रेफर किया गया. भालू ने उसके हाथ में काट कर मसल्स उड़ा दिए थे.