पन्ना: शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश से पन्ना में नदी नाले उफान पर आ गए हैं. अमानगंज के पास ग्राम पिपरवाह में नाले का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इस दौरान नाले के बीच से चालक ने ट्रक पार करने की कोशिश की, लेकिन वह बीच में ही फंस गया. वहीं, दूसरी ओर उफनते किलकिला कुंड के किनारे युवा जान जोखिम में डाल कर सेल्फी लेते नजर आए. पुलिस ने कुंड के पास सेल्फी न लेने की चेतावनी दी है.
नाला पार कर रहा ट्रक फंसा
पन्ना के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम पिपरवाह नाला में पानी सड़क से ऊपर बहने लगा, जिससे पूरा मार्ग अवरोध हो गया है. पुलिस बैरिकेड लगाकर राहगीरों को नाला पार करने से रोक रही है और पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है. इस दौरान एक ट्रक चालक ने नाले के बीच से ट्रक पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी अधिक होने के कारण ट्रक फंस गया. पुलिस ने ट्रक चालक को नाला पार करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना. हालांकि पुलिस की मदद से ट्रक को बाहर निकाल लिया गया है और नाले में पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है.
अमानगंज मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने के बाद मौके पर अमानगंज थाना प्रभारी पिपरवाह नाला पहुंचे. उसके बाद नाले के दोनों और से पूरी तरह से आवाजाही बंद की गई. थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया ने कहा कि "पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है. जब तक पानी कम नहीं हो जाता है, किसी को भी नाला पार नहीं करने दिया जाएगा."