पन्ना।जिले के अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वीरा एवं खोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 लाख का घोटाला उजागर होने से हड़कंप मच गया है. शिकायतकर्ता सुरेश यादव की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश एवं सीएमएचओ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अजयगढ़ एसडीओपी द्वारा जांच की गई. घोटाले के मास्टरमाइंड अजयगढ़ के तत्कालीन बीएमओ डॉ. केपी राजपूत सहित अकाउंटेंट वीरेंद्र कुमार अहिरवार, ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर रुचि शर्मा और बीएमओ के भतीजे दीपक राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
किस मद में कितना घोटाला किया
बताया गया है कि अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौरा और खोरा में मरीजों एवं प्रसूताओं की डाइट, सफाई कर्मियों की राशि, रोगी कल्याण समिति आदि की राशि डॉक्टर केपी राजपूत एवं अन्य के द्वारा रिश्तेदारों एवं परिचितों के नाम पर भुगतान कर शासकीय राशि का गबन किया गया. जांच के बाद धारा 406, 409, 420, 465, 467, 468, 471, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.
ALSO READ: |