मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हेलो! अजयगढ़ टीआई बोल रहा हूं, फर्जी पुलिस बनकर बताया पिता का दोस्त, उड़ाए 95 हजार - fraud case accused arrested Panna

पन्ना पुलिस ने पुलिस बताकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पडरहा निवासी नागेंद्र यादव को फोन पर अजयगढ़ टीआई और उसके पिता का दोस्त बताकर 95 हजार की धोखाधड़ी की थी. उनके पास से 3 मोबाइल भी जब्त किए गए है.

Cheating of Rs 95 thousand by pretending to be TI
टीआई बताकर 95 हजार रुपए की ठगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 10:39 PM IST

फर्जी पुलिस बनकर धोखाधड़ी करने वाले 2 अरोपियों को पन्ना पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)

पन्ना। पन्ना पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 95 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी. जिसको लेकर शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलवर राजस्थान के अंतर्राज्यीय ठग गिरोह बताए जा रहे हैं. ये लोग फोन पर परिचित और दोस्त बताकर पैसे मांगते है.

फोन कर मांगे 95 हजार

पडरहा निवासी नागेंद्र कुमार यादव ने बताया कि "अज्ञात व्यक्ति ने मेरे मोबाइल पर फोन कर बोला कि मैं तुम्हारे पिताजी का दोस्त अजयगढ़ टीआई सोनकर बात कर रहा हूं, मुझे कुछ पैसे चाहिए. अभी तुम मेरे अकाउंट में डाल दो मैं सुबह तुम्हारे पैसे वापस कर दूंगा. मैंने उस व्यक्ति की बातों का भरोसा करके उसके भेजे गए क्यू आर कोड को स्कैन करके कुल 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए."

ये भी पढ़ें:

फर्जी एप बनाकर किया बड़ा फर्जीवाड़ा, ग्वालियर के इस सोसाइटी मैनेजर ने ऐसे लगाया चूना

इंदौर में ड्रैनेज लाइन बिछाने के नाम पर फर्जी बिल, 34 करोड़ का भुगतान भी हो गया

2 आरोपी गिरफ्तार

फरियादी के रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अजयगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस जांच करते हुए अलवर राजस्थान के अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है. आरोपियों के पास से 30 हजार रुपए नगद और 3 मोबाइल जब्त किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम हुसैन खान है और राहुल खान बताया है. घटना के संबंध में दोनों ने बताया कि वे एक अन्य साथी अजरूद्दीन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details