पन्ना: पन्ना अंतर्गत ग्राम जरुआपुर में मंगलवार को हीरे की खान से बेशकीमती हीरा मिला है. हीरा मिलने के बाद खदान मालिकों की किस्मत खुल गई है. इस हीरे ने किसानों को लखपति बना दिया है. डायमंड मिलने के बाद इसे पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है. यह हीरा 16.10 कैरेट का है जिसकी बाजार में लाखों की कीमत है.
80 लाख अनुमानित कीमत का हीरा मिला (ETV Bharat)
80 लाख अनुमानित कीमत का हीरा मिला
हीरा की धरा पन्ना में एक बार फिर बड़ा डायमंड मिला है. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि "दिलीप सिंह मिस्त्री के पट्टे के नाम से हीरा जमा करवाया गया है. हीरे का वजन 16.10 कैरेट है और यह हीरा जेम्स क्वालिटी का है, जो कि एक अच्छी किस्म का डायमंड है. इसे आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा. बहुत जल्द नीलामी होने वाली है." वहीं, बाजार में इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है. हालांकि वास्तविक कीमत नीलामी के बाद ही पता लग पाएगी.
जिस खदान में यह कीमती हीरा मिला है उसे 4 पार्टनर मिलकर चलाते हैं. किसान प्रकाश मजूमदार ने बताया कि मंगलवार की सुबह उन्हें फोन आया कि बड़ा हीरा मिला है. हीरा मिलने के बाद किसानों का पूरा परिवार खुश है. प्रकाश मजूमदार ने कहा कि खदान पहुंचकर उस डायमंड को हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवाया है. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रतिवर्ष इसी खदान में हीरे मिलते हैं. इसमें 4 पार्टनर हैं, जिसमें प्रकाश मजूमदार, दिलीप मिस्त्री, भरत और संतु यादव शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हीरे का जो भी पैसा मिलता है उसे आपस में चारों लोग बांट लेते हैं और इसकी खुशी में हर साल गांव में भंडारा भी करवाते हैं.