पन्ना: रत्नगर्भा धरती ने फिर एक किसान को रंक से राजा बना दिया. सरकोहा गांव के एक किसान को अपने ही खेत में बेशकीमती हीरा मिला है. इस हीरे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. इस किसान ने एक पार्टनर के साथ मिलकर हीरे की खदान लगाई थी. कड़ी मेहनत के बाद उसे हीरा मिला है. किसान ने हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरे को जमा करवाया दिया है.
खेत में लगाई थी हीरा की खदान
हीरा कार्यालय में इस साल अभी तक 4 हीरे जमा हुए हैं. जिसमें यह चौथा हीरा है. जिसका वजन 4.24 कैरेट का है. हीरा मिलने वालेतुआदार ठाकुर प्रसाद यादव ग्राम पंचायत गहरा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि "पार्टनर उमेश पाल सहित दो लोगों ने मिलकर हीरे की खदान ग्राम सरकोहा में धर्मपाल के खेत में लगाई थी. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद हीरा मिला है. नीलामी से जो पैसा मिलेगा उसे घर बनवाने और काम धंधे में लगाया जाएगा." हीरे मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.