मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में रंक से राजा बना किसान, कहा-घर बनवाने का सपना होगा पूरा - PANNA FARMER FOUND DIAMOND

पन्ना में एक किसान को अपने ही खेत में लगाई खदान में हीरा मिला है. इस हीरे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

panna Farmer found diamond
पन्ना में किसान को मिला बेशकीमती हीरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 10:13 PM IST

पन्ना: रत्नगर्भा धरती ने फिर एक किसान को रंक से राजा बना दिया. सरकोहा गांव के एक किसान को अपने ही खेत में बेशकीमती हीरा मिला है. इस हीरे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. इस किसान ने एक पार्टनर के साथ मिलकर हीरे की खदान लगाई थी. कड़ी मेहनत के बाद उसे हीरा मिला है. किसान ने हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरे को जमा करवाया दिया है.

खेत में लगाई थी हीरा की खदान

हीरा कार्यालय में इस साल अभी तक 4 हीरे जमा हुए हैं. जिसमें यह चौथा हीरा है. जिसका वजन 4.24 कैरेट का है. हीरा मिलने वालेतुआदार ठाकुर प्रसाद यादव ग्राम पंचायत गहरा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि "पार्टनर उमेश पाल सहित दो लोगों ने मिलकर हीरे की खदान ग्राम सरकोहा में धर्मपाल के खेत में लगाई थी. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद हीरा मिला है. नीलामी से जो पैसा मिलेगा उसे घर बनवाने और काम धंधे में लगाया जाएगा." हीरे मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

पन्ना में किसान को मिला 4.24 कैरेट का हीरा (ETV Bharat)

'नीलामी में रखा जाएगा हीरा'

हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि "सरकोहा स्थित खेत की खदान में गहरा गांव के रहने वाले ठाकुर प्रसाद यादव को 4.24 कैरेट का हीरा मिला है. जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करवाया है और आगामी नीलामी में इसे बिक्री के लिए रखा जाएगा. इसकी सूचना उन्हें दी जाएगी."

उथली खदानों में मिलते हैं हीरा

देश दुनिया में पन्ना हीरों के लिए विख्यात है. यहां पर उथली हीरे की खदानों में लोगों को हीरे मिल जाते हैं. खेत में भी हीरा खदान लगाकर कई किसानों को हीरे मिलते रहते हैं. इसी कारण लोग हीरे की खदान लगाते हैं और अपनी किस्मत आजमाते हैं. ऐसे ही किसान ठाकुर प्रसाद को शुक्रवार को हीरा मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details