पन्ना: यहां बुधवार से हीरों की नीलामी शुरू हो गई है, जिसमें उथली हीरा खदानों से निकले हीरे बिक्री के लिए रखे गए हैं. जिसमें पहले दिन 21 ट्रे में 50 नग हीरे बिक्री के लिए रखे गए हैं,जिनका वजन 93.27 कैरेट है. यहां कुल 127 नग हीरों की बिक्री की जाना है जिनका वजन 300.13 कैरेट है. इन हीरों की अनुमानित लागत 4 करोड़ 17 लाख रुपये आंकी जा रही है. नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यापारी पहुंचे हैं जिसमें सूरत के कई व्यापारी शामिल हैं.
19.22 कैरेट का हीरा आकर्षण का केन्द्र
खनिज विभाग के उपसंचालक डॉ रवि पटेल ने बताया कि "हीरों की नीलामी आज से शुरू हुई है जो अगले 3 दिनों तक चलेगी जिसमें पहले दिन 50 नग हीरे बिक्री के लिए रखे गए हैं. जिनका वजन 93.27 कैरेट है और इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र 19.22 कैरेट का हीरा है. नीलामी में हीरा मूल्यांकन करने के लिए व्यापारियों को 2 घंटे के लिए समय दिया जाता है. इसके बाद बोली शुरू होती है और अंतिम बोली वाले को 20% राशि तुरंत जमा करनी होगी."
पन्ना में पहले दिन बिक्री के लिए रखे गए 93.27 कैरेट के 50 डायमंड (ETV Bharat) राजू आदिवासी को मिला था 19.22 कैरेट का हीरा
हीरों की नीलामी में मुख्य आकर्षण का केंद्र 19.22 कैरेट का हीरा है. यह राजू आदिवासी को मिला था. राजू आदिवासी अपने हीरे की नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. उसने बताया कि "उसे पैसों की सख्त जरूरत है. उसके ऊपर 20 से 22 लाख का कर्जा है और हीरा बिकते ही सबसे पहले वह कर्ज चुकाएगा."
पन्ना में हीरों की नीलामी (ETV Bharat) हीरा नीलामी के नियमों में बदलाव
खनिज अधिकारी डॉ रवि पटेल ने बताया कि "इस बार नियम में बदलाव किए जा रहे हैं. जिसमें ₹5000 की अग्रिम राशि तो जमा करवाई ही जा रही है लेकिन उसके साथ ही व्यापारियों से एक ब्लैंक चेक भी जमा करवाया जा रहा है. जिससे जो अंतिम बोली लगाए और यदि वह हीरा ना ले पाए तो उतने रुपयों का चेक लगाकर बाउंस करवाकर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसका कारण यह भी है कि कुछ व्यापारी अंतिम बोली लगाने के बाद हीरा नहीं खरीदते हैं और राशि जमा नहीं करते हैं."
'पन्ना में निकलते हैं अच्छी क्वालिटी के हीरे'
हीरा नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यापारी पन्ना पहुंचे हैं. सूरत से पहुंचे व्यापारी गोगामेड़ी परमार ने कहा कि इस बार हीरा नीलामी के नियमों में कुछ बदलाव आया है. हम चाहते हैं कि सारे हीरे खरीद लें पर मार्केट के हिसाब से भी देखना पड़ेगा. पन्ना पहुंच कर बहुत अच्छा लग रहा है और पन्ना के हीरे की क्वालिटी सभी जगह के हीरे की क्वालिटी से अच्छी रहती है.