मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना के धवारी डैम में डूबने से 2 MBBS छात्रों की हुई मौत, जरा सी लापरवाही पड़ गई भारी - Panna Dhawari Dam 2 students died - PANNA DHAWARI DAM 2 STUDENTS DIED

पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में स्थित धवारी डैम में रविवार को एमबीबीएस के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं.

PANNA DHAWARI DAM 2 STUDENTS DIED
पन्ना के धवारी डैम में डूबने से 2 MBBS छात्रों की हुई मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 10:40 PM IST

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां धवारी डैम में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई. ये दोनों युवक एमजीएम कॉलेज इंदौर में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने धवारी डैम से दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए हैं. दोनों मृतक छात्र अपने एक दोस्त के साथ घूमने गए थे.

धवारी डैम में डूबने से दो छात्रों की मौत

इंदौर एमजीएम कॉलेज एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र कृष्ण गुप्ता, अरविंद प्रजापति की पन्ना जिले के ग्राम बरकोला के धवारी डैम में डूबने से मौत हो गई. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्स्ट ईयर के छात्र कृष्ण गुप्ता जो अजयगढ़ निवासी था. उसके यहां अरविंद प्रजापति निवासी उमरिया और अभिषेक भैरवा निवासी दौसा (राजस्थान) के दोस्त घूमने आए थे और वह घूमने के लिए धवारी डैम गए हुए थे. बताया जाता है कि उनकी चप्पल फिसल गई और चप्पल उठाने के चक्कर में एक दोस्त पानी में कूद पड़ा. उसी के चक्कर में दूसरा दोस्त पानी में कूदा और वहीं पर उनकी डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. तीसरे दोस्त ने घर में सूचना दी और मौके पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक कृष्ण गुप्ता और अरविंद प्रजापति की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत, सभी मौतें डूबने से

मछलियां पकड़ने गए युवक की चंबल नदी में डूबने से मौत, 2 जिलों की पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने बरामद किए दोनों शव

बता दे कि तीनों दोस्त एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र थे और जो इंदौर के एमजीएम कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. पुलिस ने दोनों लोगों के शव धवारी डैम से बरामद कर लिए हैं और पोस्टमार्टम संबंधी कार्रवाई सुबह की जाएगी. थाना प्रभारी अजयगढ़ रवि जादौनने बताया कि ''आज लगभग 3 से 4 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि 2 छात्र धवारी डैम में डूब गए हैं. पुलिस द्वारा तुरंत ही मौके पर पहुंच कर बचाने का प्रयास किया गया. मगर जब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था. दोनों के शव डैम से बरामद कर लिए हैं. तीनों छात्र एमबीबीएस फर्स्ट ईयर एमजीएम कॉलेज इंदौर कॉलेज में पढ़ रहे थे और घूमने अजयगढ़ निवासी कृष्णा गौर के घर आए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details