पन्ना: जिले की दमोह पन्ना सीमा पर व्यारमा नदी पुल के पास ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 22 यात्री घायल हो गए. जिनमें से 16 घायलों को सिमरिया स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया. वहीं 5 अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दमोह रेफर किया गया. यह घटना सुबह 9:00 की घटना बताई जा रही है. बता दें कि बस दमोह से पन्ना की ओर आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ.
बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर
राकेश मरकाम एसडीएमने बताया कि "सुबह दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को तुरंत ही हटा सामुदायिक केंद्र और सिमरिया सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया. इस हादसे में 22 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उनका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है."