ETV Bharat / state

कटनी में महिला को घने जंगल में घसीट ले गया बाघ, दो घंटे सर्च ऑपरेशन के बाद आई ये खबर - KATNI TIGER ATTACKED ON WOMAN

कटनी के बड़वारा जंगल क्षेत्र में एक बाघ ने महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली. महिला जंगल में लकड़ी बीनने गई थी.

KATNI TIGER ATTACKED ON WOMAN
कटनी में बाघ ने महिला को बनाया अपना शिकार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 11:00 PM IST

कटनी: जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुतरी गांव की एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. बाघ महिला को जंगल में घसीट ले गया. गांव की महिलाएं जंगल में लकड़ी बीनने गई थीं. साथ गई महिलाओं ने घर आकर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सर्च अभियान के बाद महिला का शव झाड़ियों में मिला. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया.

जंगल में लकड़ी बीनने गई थी महिलाएं

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर सुतरी गांव की करीब आधा दर्जन महिलाएं जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थीं. इसी दौरान झाड़ी में छिपे बाघ ने दुर्गा बाई नाम की एक महिला पर हमला बोल दिया. वह उसे घसीटकर जंगल के अंदर ले चला गया. साथ गई महिलाएं शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागीं और गांव वालों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को घटना की जानकारी दी और खुद महिला की खोजबीन करने निकल गए.

घटना की जानकारी देते वन रेंजर (ETV Bharat)

किसान को जिंदा चबा गया आदमखोर टाइगर, मध्यप्रदेश के बालाघाट में दिल दहला देने वाली घटना

पन्ना टाइगर रिजर्व की आदमखोर बाघ फैमिली!, महिला को बनाया शिकार, बीच जगंल घसीट ले गए शव

घनी झाड़ियों में मिला महिला का शव

वन विभाग द्वारा करीब 2 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद घनी झाड़ियों के बीच महिला का शव मिला. वन विभाग ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. वन विभाग के रेंजर गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि "बीती रात एक महिला को बरही बड़वारा से लगे जंगल में बाघ ने हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मुआवजा राशि के लिए शासन को दस्तावेज बनाकर भेज दिया जाएगा. ग्रामीणों को भी जंगल न जाने की समझाइश दी गई है."

कटनी: जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुतरी गांव की एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. बाघ महिला को जंगल में घसीट ले गया. गांव की महिलाएं जंगल में लकड़ी बीनने गई थीं. साथ गई महिलाओं ने घर आकर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सर्च अभियान के बाद महिला का शव झाड़ियों में मिला. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया.

जंगल में लकड़ी बीनने गई थी महिलाएं

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर सुतरी गांव की करीब आधा दर्जन महिलाएं जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थीं. इसी दौरान झाड़ी में छिपे बाघ ने दुर्गा बाई नाम की एक महिला पर हमला बोल दिया. वह उसे घसीटकर जंगल के अंदर ले चला गया. साथ गई महिलाएं शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागीं और गांव वालों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को घटना की जानकारी दी और खुद महिला की खोजबीन करने निकल गए.

घटना की जानकारी देते वन रेंजर (ETV Bharat)

किसान को जिंदा चबा गया आदमखोर टाइगर, मध्यप्रदेश के बालाघाट में दिल दहला देने वाली घटना

पन्ना टाइगर रिजर्व की आदमखोर बाघ फैमिली!, महिला को बनाया शिकार, बीच जगंल घसीट ले गए शव

घनी झाड़ियों में मिला महिला का शव

वन विभाग द्वारा करीब 2 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद घनी झाड़ियों के बीच महिला का शव मिला. वन विभाग ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. वन विभाग के रेंजर गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि "बीती रात एक महिला को बरही बड़वारा से लगे जंगल में बाघ ने हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मुआवजा राशि के लिए शासन को दस्तावेज बनाकर भेज दिया जाएगा. ग्रामीणों को भी जंगल न जाने की समझाइश दी गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.