ETV Bharat / state

नये साल की खुशियां मातम में बदलीं, हरदा में सड़क हादसे मे जीजा साले सहित चार की मौत - 4 DIED IN A ROAD ACCIDENT HARDA

हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में पिकअप और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.

4 DIED IN A ROAD ACCIDENT HARDA
हरदा में सड़क हादसे मे जीजा साले सहित चार की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 10:59 PM IST

हरदा: देश भर में मंगलवार को जहां लोग नया साल मनाने की तैयारियों में जुटे हुए थे, वहीं दूसरी तरफ हरदा जिले के चार परिवारों के लिए यह दिन मातम में बदल गया. मामला जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र का है. जहां सोनपुरा गांव में पिकअप और मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो जीजा-साले सहित एक ही गांव के चार लोग शामिल हैं.

पिकअप और मोटरसाइकिल में आमने-सामने हुई टक्कर

छीपाबड़ टीआई मुकेश गौड़ ने बताया "मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे अमर पिता रामेश्वर प्रजापति (20), रामोतार पिता शिवनारायण प्रजापति (70) दोनों ग्राम मंझली के निवासी हैं तथा जीजा सुखराम पिता फत्तू कोरकू (30) निवासी ग्राम जामन्या और उसका 12 वर्षीय साला मोटरसाइकिल पर बैठकर मोरगढ़ी से छीपाबड़ की तरफ आ रहे थे."

उज्जैन के महिदपुर में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 3 की मौत 5 गंभीर

पन्ना में दिखा रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, 22 यात्री घायल

मुरैना में सड़क हादसा, बर्थडे सेलिब्रेट करने से पहले युवक पर मौत का झपट्टा

वहीं पिकअप गाड़ी छीपाबड़ से मोरगढ़ी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सोनपुरा गांव के पास बाइक और पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं पिकअप चालक मौके से भाग निकला. ग्रामीणों की सूचना पर छी पाबड़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुट
गई है.

हरदा: देश भर में मंगलवार को जहां लोग नया साल मनाने की तैयारियों में जुटे हुए थे, वहीं दूसरी तरफ हरदा जिले के चार परिवारों के लिए यह दिन मातम में बदल गया. मामला जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र का है. जहां सोनपुरा गांव में पिकअप और मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो जीजा-साले सहित एक ही गांव के चार लोग शामिल हैं.

पिकअप और मोटरसाइकिल में आमने-सामने हुई टक्कर

छीपाबड़ टीआई मुकेश गौड़ ने बताया "मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे अमर पिता रामेश्वर प्रजापति (20), रामोतार पिता शिवनारायण प्रजापति (70) दोनों ग्राम मंझली के निवासी हैं तथा जीजा सुखराम पिता फत्तू कोरकू (30) निवासी ग्राम जामन्या और उसका 12 वर्षीय साला मोटरसाइकिल पर बैठकर मोरगढ़ी से छीपाबड़ की तरफ आ रहे थे."

उज्जैन के महिदपुर में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 3 की मौत 5 गंभीर

पन्ना में दिखा रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, 22 यात्री घायल

मुरैना में सड़क हादसा, बर्थडे सेलिब्रेट करने से पहले युवक पर मौत का झपट्टा

वहीं पिकअप गाड़ी छीपाबड़ से मोरगढ़ी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सोनपुरा गांव के पास बाइक और पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं पिकअप चालक मौके से भाग निकला. ग्रामीणों की सूचना पर छी पाबड़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुट
गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.