मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो में बोले सीएम विष्णु देव साय, कहा- कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ बंधुआ मजदूर समझा - KHAJURAHO LOK SABHA ELECTION 2024 - KHAJURAHO LOK SABHA ELECTION 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पन्ना के कल्दा में आदिवासियों के विशाल सभा को संबोधित किया. उन्होंने पीए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता से बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. इस दौरान साय ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी आदिवासियों के विकास की चिंता नहीं की.

CM Vishnu Dev Sai addressed a huge gathering in Kalda, a tribal dominated village of Panna
पन्ना के आदिवासी बाहुल्य गांव कल्दा में सीएम विष्णु देव साय ने किया विशाल सभा का संबोधन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 11:22 AM IST

पन्ना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे. सीएम विष्णु देव ने पन्ना जिले के आदिवासी बाहुल्य गांव कल्दा में पहुंचकर एक विशाल आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद रहे.

पन्ना में विशाल सभा का संबोधन

सीएम विष्णु देव ने कहा कि"एक गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी, एक चाय बेचने वाले का बेटा नरेंद्र मोदी, जो 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं, जिनके सुख और दुख के लिए रात और दिन 24 घंटे काम करते हैं, जो एक दिन भी छुट्टी नहीं लेते हैं, ऐसे प्रधानमंत्री का चुनाव हो रहा है, जिन्होंने 10 साल सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास,सबका प्रयास इसको मूल मंत्र मानते हुए देश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी, हरिजन और ओबीसी सबके लिए काम किया है, ऐसे व्यक्ति को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का यह चुनाव है."

ये भी पढ़ें:

4 बाई 7 का मोदी प्लान, मध्य प्रदेश में मैजिक के लिए एक्शन में भाजपा, क्या कांग्रेस का हो जाएगा सफाया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, कहा- कांग्रेस को खुद राहुल गांधी डुबो रहे हैं

कांग्रेस पर बरसे विष्णु

इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कल्दा में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर खूब प्रहार किया. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ने देश को सिर्फ लूटने का काम किया है. कांग्रेसियों ने 55 से 60 साल देश में राज किया लेकिन कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ बंधुआ मजदूर समझा, आदिवासियों को अपना वोट बैंक समझता रहा, लेकिन कभी भी उनके विकास की चिंता नहीं की." उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि सामने कोई दुश्मन नहीं है, एक दुश्मन था उनका टायर पंचर हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details