पन्ना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे. सीएम विष्णु देव ने पन्ना जिले के आदिवासी बाहुल्य गांव कल्दा में पहुंचकर एक विशाल आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद रहे.
पन्ना में विशाल सभा का संबोधन
सीएम विष्णु देव ने कहा कि"एक गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी, एक चाय बेचने वाले का बेटा नरेंद्र मोदी, जो 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं, जिनके सुख और दुख के लिए रात और दिन 24 घंटे काम करते हैं, जो एक दिन भी छुट्टी नहीं लेते हैं, ऐसे प्रधानमंत्री का चुनाव हो रहा है, जिन्होंने 10 साल सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास,सबका प्रयास इसको मूल मंत्र मानते हुए देश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी, हरिजन और ओबीसी सबके लिए काम किया है, ऐसे व्यक्ति को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का यह चुनाव है."
ये भी पढ़ें: |