पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में सीबीआई ने एक नर्सिंग कॉलेज में सर्वे शुरु किया. सर्वे से नर्सिंग कॉलेज में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई. ये सर्वे कॉलेज के संचालन में हो रही अनियमितताओं और फर्जीवाड़े के आरोपों की जांच के लिए हुई है. जबलपुर हाईकोर्ट की इंदौर खण्ड पीठ के आदेश पर सीबीआई के द्वारा प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में ये जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई अब तक कई नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर चुकी है. इसी जांच के क्रम में सीबीआई ने पन्ना के SVN कॉलेज पर रेड मारी.
कॉलेज में मिलीं बड़ी खामियां
सीबीआई ने पन्नाजिले से लगभग 6 किलोमीटर दूर छतरपुर रोड स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिग में अचानक दबिश दी. इस टीम में 5 सदस्य थे. जिन्होने सुबह से देर शाम तक कॉलेज का निरीक्षण किया. नर्सिग कॉलेज के संचालन और विभिन्न मानकों को लेकर लंबी जांच की. साथ ही प्रबंधन से सीबीआई ने सवाल-जबाव कर उनके स्टेटमेंट दर्ज किए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी को नर्सिग कॉलेज के संचालन में कई खामियां मिली और साथ ही लापवाही भी. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने अटेंडेंस रजिस्टर, कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों के एफीलिएशन के दस्तावेज एवं अन्य दस्तावेजों को खंगाला.
कॉलेज के कर्मचारी दिखे परेशान
सीबीआई की टीम ने पहुंचते ही सबसे पहले कॉलेज में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन ले लिए और कॉलेज परिसर को नो एंट्री जोन में तब्दील कर दिया. सीबीआई की जांच लगभग 24 घंटा तक चली. इस दौरान दस्तावेजों की छानबीन हुई और किसी भी कॉलेज स्टाफ को महाविद्यालय के बाहर नहीं जाने दिया गया. इसकी वजह से कॉलेज के कर्मचारी काफी ज्यादा परेशान थे. फिर CBI की टीम ने इस कार्रवाई के बाद कर्मचारियों के फोन वापस दिए.