मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में आजादी के 7 दशक बाद भी नसीब नहीं रोड, परेशानियों का सबब बन बैठे हैं गड्ढे - PANNA CHANDMARI VILLAGE NO ROAD

पन्ना में ग्रामीण चांदमारी गांव की ओर जाने वाली सड़क को बनाने की मांग कर रहें हैं. बारिश में सड़क पर निकलना मुश्किल होता है.

PANNA CHANDMARI VILLAGE NO ROAD
सड़क की बदहाली पर ग्रामीणों का आक्रोश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 6:36 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 6:44 PM IST

पन्ना: चांदमारी गांव जाने वाली सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. लोगों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है. जब गांव में कोई बीमार पड़ जाता है, तो उसे खाट पर रखकर मुख्य सड़क तक लाया जाता है. वहीं, रात के समय स्थिति और खराब हो जाती है. झाड़ियों और उबड़-खाबड़ रास्ते पर एक्सीडेंट होता रहता है.

जनप्रतिनिधियों से कई बार की गई है शिकायत

वर्ष 2023 में नगर पालिका की परिसीमन के बाद चांदमारी गांव पन्ना के वार्ड क्रमांक 27 अंतर्गत आ गया है. 2 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इस गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं बन पायी है. ग्रामीण पानबाई बताती है कि "रास्ता न होने पर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन ये समस्या किसको सुनाए, कुछ समझ नहीं आता है. कई बार जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की गई है."

चांदमारी गांव की ओर जाने वाली सड़क को बनाने की मांग (ETV Bharat)

बारिश में होती है अधिक परेशानी

ग्रामीण रविंद्र गौर ने बताया कि "बरसात के समय तो सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाता है. कीचड़ से होकर लोगों को अपनी दिनचर्या के काम करने पड़ते हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना होने का डर बना रहता है. इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को रोड बनाने का आग्रह किया है, पर अभी तक रोड नहीं बन पाई है. हम सब चाहते हैं कि जल्द से जल्द रोड बन जाए और हमें इस समस्या से निजात मिले."

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश सड़कों के खतरनाक मोड़ को कहेगा टाई-टाई, एरियल डिस्टेंस से बनेंगे रोड

बड़वानी जिले के इस गांव का हर व्यक्ति 'मांझी', श्रमदान कर खुद बना रहे सड़क

जमीन विवाद सुलझते ही बनेगी सड़क

नगर पालिका सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले ने बताया कि "वहां पर जमीन संबंधी रास्ते को लेकर खटीक समाज एवं यादव समाज के बीच विवाद है. इससे तहसीलदार को अवगत कराया गया है. जमीन संबंधी विवाद जैसे ही सुलझता है. रोड का टेंडर कराया जाएगा और रोड जल्द बनवाई जाएगी.''

Last Updated : Nov 3, 2024, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details