पानीपत: हरियाणा के पानीपत में उझा गेट के पास कॉलोनी में बुधवार को अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या की गई थी. साईं कॉलोनी में पत्नी की हत्या की गई थी तो ऊंझा गेट के पास नलवा कॉलोनी में राजमिस्त्री की ईंट से वार कर हत्या की गई थी. वारदात में शामिल आरोपी को देर शाम ऊझा रोड साईं कॉलोनी से गिरफ्तार किया है.
पत्नी का 'हत्यारा' गिरफ्तार:थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि आरोपी अजय शराब पीने का आदी है. पत्नी को शराब पीने के बाद रोजाना पीटता था. बुधवार की रात आरोपी अजय ने अपनी पत्नी पारुल से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे. जब पत्नी ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी पति ने ईंट से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया. जिसके बाद पारुल का भाई गगनदीप उसे सिविल अस्पताल लेकर गया तो उसे पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया. पीजीआई रोहतक में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.