ETV Bharat / state

कल से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला, 6 बिम्सटेक देश की भागीदारी, 2000 पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा - INTERNATIONAL SURAJKUND FAIR

फरीदाबाद में 7 फरवरी से 38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत होगी. इसका शुभारंभ केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत करेंगे.

INTERNATIONAL SURAJKUND FAIR
अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2025, 5:24 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में 7 फरवरी से 38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत होगी. इसका शुभारंभ केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत करेंगे तो वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मेले को लेकर आज गुरुवार को पर्यटन विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी कला रामचंद्र ने प्रेस वार्ता की.

6 बिम्सटेक देश की भागीदारी : मीडिया से बातचीत करते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी कला रामचंद्र ने बताया कि इस बार सूरजकुंड मेले में मध्य प्रदेश और उड़ीसा थीम स्टेट के तौर पर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे तो वहीं 6 बिम्सटेक देश की भागीदारी भी इस बार दर्शकों को खूब पसंद आएगी. वहीं इस बार सूरजकुंड मेले में तीन पवेलियन बनाए गए हैं, जिनमें गोवा और उड़ीसा के पवेलियन भी शामिल है.

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला (Etv Bharat)

600 से अधिक विदेशी कलाकार लेंगे भाग : उन्होंने बताया कि लगभग 600 से अधिक विदेशी कलाकार भी इस मेले में शामिल होने जा रहे हैं. इसके अलावा लगभग 40 देश की भी इस मेले में भागीदारी रहेगी. बता दें इस बार सूरजकुंड मेले में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है. मेले में 2000 पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर मेला की सुरक्षा करते नजर आएंगे.

मेले में लगाए गए 600 सीसीटीवी कैमरे : पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि हर बार के मुकाबले इस बार भी पुलिस की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. कड़े सुरक्षा के इंतजामों के बीच सूरजकुंड मेला चलेगा. सूरजकुंड मेले के अंदर 600 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो वहीं 2000 पुलिसकर्मी सूरजकुंड मेले में ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर के मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे.

इसे भी पढ़ें : फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस का मेगा प्लान तैयार, डीसीपी, 12 एसीपी समेत 600 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

इसे भी पढ़ें : फरीदाबाद में 7 से 23 फरवरी तक सूरजकुंड मेला, एक ही जगह 7 देशों की कला-संस्कृति और भोजन का उठा सकते हैं लुत्फ

फरीदाबाद: फरीदाबाद में 7 फरवरी से 38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत होगी. इसका शुभारंभ केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत करेंगे तो वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मेले को लेकर आज गुरुवार को पर्यटन विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी कला रामचंद्र ने प्रेस वार्ता की.

6 बिम्सटेक देश की भागीदारी : मीडिया से बातचीत करते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी कला रामचंद्र ने बताया कि इस बार सूरजकुंड मेले में मध्य प्रदेश और उड़ीसा थीम स्टेट के तौर पर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे तो वहीं 6 बिम्सटेक देश की भागीदारी भी इस बार दर्शकों को खूब पसंद आएगी. वहीं इस बार सूरजकुंड मेले में तीन पवेलियन बनाए गए हैं, जिनमें गोवा और उड़ीसा के पवेलियन भी शामिल है.

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला (Etv Bharat)

600 से अधिक विदेशी कलाकार लेंगे भाग : उन्होंने बताया कि लगभग 600 से अधिक विदेशी कलाकार भी इस मेले में शामिल होने जा रहे हैं. इसके अलावा लगभग 40 देश की भी इस मेले में भागीदारी रहेगी. बता दें इस बार सूरजकुंड मेले में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है. मेले में 2000 पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर मेला की सुरक्षा करते नजर आएंगे.

मेले में लगाए गए 600 सीसीटीवी कैमरे : पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि हर बार के मुकाबले इस बार भी पुलिस की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. कड़े सुरक्षा के इंतजामों के बीच सूरजकुंड मेला चलेगा. सूरजकुंड मेले के अंदर 600 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो वहीं 2000 पुलिसकर्मी सूरजकुंड मेले में ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर के मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे.

इसे भी पढ़ें : फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस का मेगा प्लान तैयार, डीसीपी, 12 एसीपी समेत 600 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

इसे भी पढ़ें : फरीदाबाद में 7 से 23 फरवरी तक सूरजकुंड मेला, एक ही जगह 7 देशों की कला-संस्कृति और भोजन का उठा सकते हैं लुत्फ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.