पानीपत: हरियाणा के पानीपत में लूट, डकैती और अपहरण गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पानीपत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पानीपत पुलिस की सीआईए वन टीम ने लूट, डकैती व अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों से पानीपत की 3 वारदातों का खुलासा हुआ है.
पानीपत में बदमाश गिरफ्तार: सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया "टीम को सूचना मिली थी कि चौटाला रोड पर ब्रेजा कार में सात युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में नए स्टेडियम के पास खड़े हैं. टीम ने मौके पर दबिश देकर कार सवार 7 युवकों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान प्रवीन निवासी सिवाह, प्रमोद निवासी पसीना कला, संदीप निवासी अहर, दीपक निवासी घिलोड़ कला रोहतक, सोनू निवासी मनाना, विशाल निवासी शहर मालपुर और विकास निवासी मतलौडा के रूप में बताई. गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 26 फरवरी की सुबह हनुमान चौक के नजदीक सब्जी मंडी के आढ़ती का अपहरण कर 2 करोड़ रुपए फिरौती मांगने की वारदात को स्वीकार किया. उस वारदात को लेकर थाना चांदनी बाग में आढ़ती ललित निवासी सेक्टर 25 की शिकायत पर मामला दर्ज है."
अपहरण कर मांगते थे फिरौती: थाना चांदनी बाग पुलिस को दी शिकायत में ललित अरोड़ा ने बताया था कि वह सब्जी मंडी में आढ़त का काम करता है. 26 फरवरी की सुबह 4 बजे वह घर से स्कूटी पर सवार होकर दुकान पर जा रहा था. हनुमान चौक के पास पहुंचने पर पीछे एक क्रेटा कार चालक ने साइड मारी. उसने कार चालक को टोका तो तभी कार से दो युवक नीचे उतरे और उसको हथियार के बल पर जबरदस्ती कार में डाल लिया और सिर पर पहने कैप नीचे करके टेप लगा दी. कार में दो युवक और बैठे थे. कार में थोड़ी देर घुमाने के बाद आरोपी उसको एक कमरे में ले गए और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के साथ जान से मारने की धमकी दी. आरोपी करीब 1 घंटे बाद उसको जीटी रोड पर टीवीएस एजेंसी के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ सभी आरोपियों ने करीब 20 दिन रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया.
गिरोह कई वारदातों को दे चुका है अंजाम: गिरोह के 2 आरोपी डाहर गोल चक्कर से गिरफ्तार: इंस्पेक्टर दीपक के अनुसार CIA-1 पुलिस टीम ने गिरोह के 2 सदस्यों गुलबहार उर्फ गुलाब निवासी हथवाला और अजय निवासी मनाना को डाहर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अन्य आरोपियों प्रवीन, प्रमोद और सोनू के साथ मिलकर 1 जनवरी को सनौली रोड पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. यहां आरोपी अंडा विक्रेता की दुकान और उसके ऊपर बने मकान में घुसकर हथियार के बल पर दंपति को बंधक बनाकर 23 हजार रुपए, 1 सोने की अंगूठी और 3 चांदी की अंगूठी लूट कर फरार हो गए थे. प्रवीन और प्रमोद ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर 20 दिसंबर 2023 की सुबह दिवाना रेलवे स्टेशन के पास एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.