हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 181 आरोपी भेजे गए जेल, - पानीपत में अवैध हथियार

Panipat Crime News: पानीपत पुलिस की टीम आर्म्स एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले साल पुलिस ने 181 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है. आरोपियों से 135 अवैध देसी पिस्तौल, 2 गन, 1 राइफल, 93 जिंदा राउंड के अलावा कई तरह के हथियार बरामद किए गए.

Illegal weapons in Panipat
पानीपत में अवैध हथियार रखने वाले 181 आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 14, 2024, 8:44 AM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत पुलिस ने अवैध हथियारों रखने वालों और अपराधियों पर बड़ा शिकंजा लगाया है. साल 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में आर्म्स एक्ट में आरोपियों की धरपकड़ में 20 फीसदी ज्यादा सफलता हासिल की है. आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में आर्म्स एक्ट में 106 मामले दर्ज कर 127 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे 110 अवैध देसी पिस्तौल, 43 जिंदा राउंड और 3 चाकू बरामद किए गए थे. वहीं, वर्ष 2023 में 127 मामला दर्ज कर 181 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे 135 अवैध देसी पिस्तौल, 2 गन, 1 राइफल, 93 जिंदा राउंड और 11 मैगजीन बरामद की गई. पुलिस की टीम पानीपत में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को पकड़ने के साथ ही हथियारों की सप्लाई की चैन को भी तोड़ने में कामयाबी हासिल की है.

हत्या और जानलेवा हमला की वारदातों में हथियारों के प्रयोग में कमी:एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि साल 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में हत्या और जानलेवा हमला की वारदातों में हथियारों के प्रयोग में कमी देखने को मिली है. वर्ष 2022 में हत्या के 72 मामलों में से 8 मामलों में हथियारों को प्रयोग हुआ है. साल 2023 में हत्या के 63 मामलों में 8 मामलों में अवैध हथियारों का प्रयोग हुआ है. इसी प्रकार जानलेवा हमला के वर्ष 2022 में 50 मामलों में से 18 मामलों में हथियारों का प्रयोग हुआ है. 2023 में जानलेवा हमला के 39 मामलों में से 10 मामलों में अवैध हथियारों का प्रयोग हुआ है.

2023 में अवैध हथियारों के खिलाफ की गई 4 बड़ी कार्रवाई:बता दें कि साल 2023 में एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम ने 18 दिसंबर 2023 को चौटाला रोड पर अवैध हथियारों के सप्लायर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से 6 देसी पिस्तौल, 5 मैग्जीन और 4 जिंदा राउंड बरामद किए गए थे. आरोपी मध्य प्रदेश के धार जिले से हथियार खरीदकर सप्लाई के लिए आया था. इसके अलावा सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 28 नवंबर 2023 को समालखा में गढ़ी छाजू मोड़ पर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी से 6 देसी पिस्तौल और 43 जिंदा राउंड बरामद किए गए थे. आरोपी मध्य प्रदेश के धार जिले से हथियार खरीदकर सप्लाई के लिए आया था.

सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 26 नवम्बर 2023 को रेस्ट हाउस के साथ लगते नाला रोड पर एक आरोपी गिरफ्तार कर उससे 5 देसी पिस्टल व 6 मैग्जीन बरामद की थी. सीआईए वन पुलिस टीम 12 मई 2023 को परढाना से नैन रोड पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे 3 डोगा गन, 2 देसी पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. आरोपियों से पेट्रोल पंप लूट की तीन वारदातों का खुलासा हुआ था.

स्नेचिंग की वारदातों में हथियारों के प्रयोग में कमी आई: वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में स्नेचिंग की वारदातों में हथियारों के प्रयोग में कमी देखने को मिली. साल 2022 में 15 मामले आए थे, वहीं वर्ष 2023 में 13 मामले आए हैं. इसमें अवैध हथियार का प्रयोग हुआ है. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि जिले को अपराध मुक्त और शांति स्थापित रखने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है. आमजन पुलिस के आंख और कान हैं. ऐसे में उनसे मिलने वाली सूचनाओं से ही पुलिस अपराध पर अंकुश लगा सकती है.

ये भी पढ़ें:क्रोध में अन्नदाता, जींद में दातासिंह वाला बॉर्डर पर झड़प,फेंके गए पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें:किसानों क लठ नी मारणा...खोद मारणी है- डीसीपी रविंद्र तोमर का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details