राजनांदगांव: खैरागढ़ में स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिले में एक मरीज स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. छुईखदान सरकारी अस्पताल के स्टाफ और मरीजों की भी जांच कराई गई है.
खैरागढ़ में स्वाइन फ्लू, छुईखदान सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान नहीं चला पता, प्राइवेट हॉस्पिटल में टेस्ट आया पॉजिटिव - Swine Flu - SWINE FLU
SWINE FLU PATIENT IN KHAIRAGARH खैरागढ़ का एक व्यक्ति पिछले 7-8 दिनों से सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित था. जिसे इलाज के लिए छुईखदान सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने पर परिजनों ने राजनांदगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 17, 2024, 10:44 AM IST
राजनांदगांव के निजी अस्पताल में जांच करने पर स्वाइन फ्लू की पुष्टि: खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के छुईखदान में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. छुईखदान के रहने वाला एक व्यक्ति 7-8 दिनों से सर्दी खांसी और बुखार से बीमार था. छुईखदान शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ठीक नहीं होने पर परिजनों ने राजनांदगांव के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया. जहां जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई.
छुईखदान सरकारी अस्पताल स्टाफ और वार्ड के लोगों की हुआ टेस्ट: स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉक्टर मनीष बघेल ने बताया "मरीज के स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद छुईखदान सरकारी अस्पताल के स्टाफ और मरीजों की भी जांच कराई गई है. इसके साथ ही स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आए व्यक्ति के परिजनों और क्षेत्र के लोगों का मेडिकल टेस्ट भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किया जा रहा है. वार्ड के सभी लोगों की जांच कर सैंपल भेजा गया है. स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सभी प्रयास किया जा रहे हैं."स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और सर्दी खांसी बुखार होने पर तुरंत अस्पताल में संपर्क करने की अपील की जा रही है.