नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली में घोंडा गुजरान खादर के विशाल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय हनुमंत कथा का शनिवार को समापन हुआ. इस दौरान लाखों की संख्या में लोगों ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अभिवादन किया. वहीं गायिका शीतल पांडे के भजनों पर लाखों भक्त झूमते दिखे, जिनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोहा. साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न गांव से आए किसानों ने राम भक्त हनुमान की आरती की.
इस अवसर पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की हमें हिंदू होने पर गर्व है और हिंदू भारती की आत्मा है. भगवान हनुमान की भक्ति और हिंदुत्व की शक्ति भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अग्रसर है. हनुमान जी के जप से शरीर का हर कष्ट कट जाता है, इसलिए सबको हनुमान की भक्ति कर अपनी आत्म शक्ति को मजबूत करना चाहिए और सनातन धर्म की रक्षा करनी चाहिए.