ऋषिकेश: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री परमार्थ निकेतन पहुंचे, जहां पर परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमारों ने वेदमंत्रों, शंख ध्वनि और पुष्पवर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इसी बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंटकर विश्व शांति, यज्ञ और मां गंगा की आरती में हिस्सा लिया.
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन संस्कृति के ध्वज को पूरे विश्व में बड़ी ही दिव्यता, सात्विकता , सरलता, सजगता और दृढ़ता के साथ फहराने का कार्य किया है. उन्होंने अपने पूर्वजों और गुरुओं से जो ज्ञान प्राप्त किया, उसे पूरे विश्व में बांट रहे हैं. अपनी शक्ति, भक्ति और सामर्थ्य को जन कल्याण हेतु समर्पित कर एक समृद्ध समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि संतों के माध्यम से सनातन गंगा का प्रवाह निरंतर प्रवाहित हो रहा है, क्योंकि सनातन है तो हम हैं. भारत के कण-कण में सनातन का नाम समाहित है.