कवर्धा:पंडरिया विधानसभा में विधायक भावना बोहरा ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई. चौपाल के माध्यम से विधायक ने किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. विधायक ने चौपाल में आए लोगों को भरोसा दिलाया कि उनको जो भी समस्या होगी उसका जल्द समाधान अफसरों के माध्यम से किया जाएगा. ग्राम पंचायत कुंडा में लगे चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. विधायक भावना बोहरा ने ग्रामीणों की लिखित शिकायत भी ली.
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, अफसरों को दिए समाधान करने के निर्देश
Pandaria MLA पंडरिया से बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतों को सुना. विधायक ने ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद अफसरों से कहा कि इनकी शिकायतें जितनी जल्द हो सके दूर की जाए. Bhavna Bohra
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 2, 2024, 9:53 PM IST
ग्राम कुंडा में आज जन चौपाल लगाया गया था, जिसमें लगभग 150 से 200 आवेदन आए थे. पूर्व की सरकार में जो गड़बड़ियां और नाकामियां हुई उसके चलते कई लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया. चन चौपाल के जरिए हमारी कोशिश है कि सभी लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिले. सभी लोगों की शिकायत सुनी गई हैं. लिखित शिकायतें भी मिली हैं जिसका निराकरण जल्द किया जाएगा.- भावना बोहरा, विधायक, पंडरिया
ग्राम पंचायत कुंडा में लगी विधायक जी की चौपाल:विधायक ने चौपाल में आए ग्रामीणों से कहा कि वो किसी भी कागजात और योजना का लाभ लेने के लिए भाग दौड़ नहीं करें. राज्य सरकार की कोशिश है कि बिना किसी तकलीफ के जरुरतमंदों को उनका हक दिलाया जाए. विधायक ने कहा कि आयुष्मान कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास के काम के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. अफसरों की टीम को ये हिदायत दी गई है कि वो सभी काम को देखें. मौजूदा सरकार की कोशिश है कि सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है उसका लाभ वाजिब आदमी को मिले. भावना बोहरा ने चौपाल के माध्यम से राज्य और केंद्र की योजनाओं की भी जानकारी लोगों को दी.