पंचकूला: भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा है. हर कोई भगवान श्री राम के दर्शन करने के इच्छुक है. प्रदेशवासियों की मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी पंचकूला से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की है. ये बस दिल्ली से होते हुए अयोध्या जाएगी. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को अयोध्या जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को हरी झंडी दिखाई.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला स्थित हरियाणा रोडवेज डिपो एवं वर्कशॉप से अयोध्या धाम जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये बस हफ्ते में तीन दिन ही चलेगी. इसका किराया 1300 रुपये तय किया गया है. इस बस पर दो ड्राइवर मौजूद रहेंगे.
ट्राइसिटी के लोगों को मिलेगा लाभ: पंचकूला से अयोध्या धाम के लिए शुरू की गई बस सेवा का लाभ पंचकूला समेत ट्राईसिटी के सभी लोग उठा सकेंगे. अभी तक चंडीगढ़ और मोहाली के श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर में श्रीराम के दर्शन के लिए विभिन्न साधनों का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब पंचकूला बस स्टैंड से राम भक्त अयोध्या पहुंच सकेंगे. अब पंचकूला ऐसा पहला शहर बन गया है, जहां से अयोध्या के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई है.