पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी के रहने वाले एक नशेड़ी व्यक्ति ने पड़ोस के घर में खेल रहे तीन साल के एक बच्चे से घिनौनी हरकत की है, जिसे देख और सुनकर हर किसी की रूह कांप जाए. आरोपी पहले से पीड़ित बच्चे को जानता था. वो बच्चे को अपने साथ ले गया. फिर उसने बच्चे को तांबे के तारों से बांधकर उसके हिप्स (कूल्हे) को कई जगहों से जलती सिगरेट से दाग दिया.
नशे का आदी है आरोपी:पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार आरोपी की पहचान राजीव कॉलोनी निवासी गोविंदा के रूप में हुई है. आरोपी ने बच्चे को अगवा कर नशे की हालत में पहले उसे तांबे के तार से बांधा और फिर उसे पीछे से जलती सिगरेट से कई बार दागा. बच्चों के पेट पर उसे तार से बांधने के निशान छपे हुए हैं और हिप्स पर जलती सिगरेट लगने से कई जगह से बच्चा बुरी तरह से झुलस गया हैं.
चाकू दिखाकर धमकाने से डरा परिवार:बच्चों के साथ घिनौनी हरकत करने के बाद आरोपी ने जब उसे वापस घर छोड़ा तो परिवार ने बच्चे के पीछे पट्टी बंधी देखी. मां के पूछने पर आरोपी गोविंदा ने बताया कि बच्चे को कुत्ते ने काट लिया. इसके साथ ही आरोपी ने बच्चे के परिवार को धमकाया कि वे बच्चे का इलाज सरकारी अस्पताल में नहीं कराएंगे और न ही पुलिस को शिकायत देंगे. आरोपी ने चाकू दिखाकर परिवार को डराया-धमकाया. यहां तक की बच्चे की मां से मारपीट भी की. आरोपी से डरकर परिवार सरकारी अस्पताल जाने के बजाय पास के ही एक डॉक्टर से बच्चे का इलाज कराने लगा.