हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में नशेड़ी पड़ोसी की हैवानियत, 3 साल के मासूम को जलती सिगरेट से दागा - PANCHKULA KID TORTURED

पंचकूला में नशेड़ी पड़ोसी ने 3 साल के बच्चे को जलती सिगरेट से दागा और अमानवीय यातनाएं दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

TORTURED THE CHILD
पड़ोसी ने 3 साल के बच्चे को जलती सिगरेट से दागा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2025, 7:27 PM IST

पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी के रहने वाले एक नशेड़ी व्यक्ति ने पड़ोस के घर में खेल रहे तीन साल के एक बच्चे से घिनौनी हरकत की है, जिसे देख और सुनकर हर किसी की रूह कांप जाए. आरोपी पहले से पीड़ित बच्चे को जानता था. वो बच्चे को अपने साथ ले गया. फिर उसने बच्चे को तांबे के तारों से बांधकर उसके हिप्स (कूल्हे) को कई जगहों से जलती सिगरेट से दाग दिया.

नशे का आदी है आरोपी:पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार आरोपी की पहचान राजीव कॉलोनी निवासी गोविंदा के रूप में हुई है. आरोपी ने बच्चे को अगवा कर नशे की हालत में पहले उसे तांबे के तार से बांधा और फिर उसे पीछे से जलती सिगरेट से कई बार दागा. बच्चों के पेट पर उसे तार से बांधने के निशान छपे हुए हैं और हिप्स पर जलती सिगरेट लगने से कई जगह से बच्चा बुरी तरह से झुलस गया हैं.

चाकू दिखाकर धमकाने से डरा परिवार:बच्चों के साथ घिनौनी हरकत करने के बाद आरोपी ने जब उसे वापस घर छोड़ा तो परिवार ने बच्चे के पीछे पट्टी बंधी देखी. मां के पूछने पर आरोपी गोविंदा ने बताया कि बच्चे को कुत्ते ने काट लिया. इसके साथ ही आरोपी ने बच्चे के परिवार को धमकाया कि वे बच्चे का इलाज सरकारी अस्पताल में नहीं कराएंगे और न ही पुलिस को शिकायत देंगे. आरोपी ने चाकू दिखाकर परिवार को डराया-धमकाया. यहां तक की बच्चे की मां से मारपीट भी की. आरोपी से डरकर परिवार सरकारी अस्पताल जाने के बजाय पास के ही एक डॉक्टर से बच्चे का इलाज कराने लगा.

10 दिन बाद पार्षद के साथ आकर की शिकायत:आरोपी कॉलोनी में काफी समय से नशा तस्करी के मामलों में शामिल रहा है. बच्चे से हैवानियत की घटना बीते 9 जनवरी की बताई गई है, जबकि पीड़ित परिवार ने पुलिस को 10 दिन बाद पूरे मामले की शिकायत दी. वो भी उस समय जब स्थानीय पार्षद दलवीर वाल्मीकि घटना का पता लगने पर पीड़ित परिवार से मिले. इसके बाद वो परिवार को लेकर सेक्टर 17 पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दिलवाई.

बच्चे के पिता की जुबानी:पीड़ित बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि वो पेशे से मजदूर मिस्त्री है. आरोपी गोविंदा ने उसके बच्चे को अगवा करने के बाद उसे तांबे के तारों से बांधकर बीड़ी और सिगरेट से कई जगह से जलाया. यहां तक कि आरोपी ने बच्चे को गैस वाले लाइटर से भी दागने की कोशिश की.

आरोपी का है क्रिमिनल बैकग्राउंड:आरोपी गोविंदा कॉलोनी में लंबे समय से नशा तस्करी के मामलों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस और लड़ाई-झगड़ों के चार-पांच केस दर्ज हैं. सेक्टर 17 पुलिस चौकी के इंचार्ज ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी में जुटी है. उन्होंने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें :मेरा क्या कसूर था 'मां'...1 महीने के मासूम पर पहले ब्लेड से वार, फिर ज़मीन पर पटककर की हत्या - Mother Murdered one Month Old

ABOUT THE AUTHOR

...view details