आगरा:ताजनगरी में दुष्कर्म के मामले में पंचायत बुलाई गई थी. जिसमें पंच ने बने मौलाना ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को पांच जूते मारने की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही पीड़त पक्ष को 15 हजार रुपये दिलवाकर मामला रफादफा करवा दिया. अब पंचायत में आरोपी युवक को जूते मारने का वीडियो वायरल होने से पुलिस हरकत में आई है. इस मामले में शाहगंज थाना के एक दारोगा की पंचायत को लेकर भूमिका संदिग्ध है. अब पुलिस ने पंचायत करने वाले चार लोगों को नामजद करके मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है. मुस्लिम समाज की एक युवती और युवती के प्रेम संबंध हो गए. जिस पर दोनों 25 जुलाई को भाग गए. जिस पर युवती के परिजन ने शाहगंज थाना में सूचना दी. जिस पर पुलिस कार्रवाई करती. इससे पहले ही मोहल्ले में दुकान करने वाले एक मौलवी ने मामला सुलझाने की पुलिस से बात कही. कहा कि पुलिस आएगी तो दोनों परिवार की इज्जत खराब होगी. पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की. तभी परिजन युवती को बरामद कर लाए.
युवती का आरोप है कि युवक उसे बहलाकर ले गया. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया. इसके बाद दुष्कर्म किया. इससे युवक और उसके परिजन ने मौलवी से पंचायत कराने की बात कही. जिस पर मौलवी ने पांच लोगों की पंचायत बुलाई. जिसमें पंचों ने फरमान सुनाया कि युवती पक्ष अब आरोपी युवक को भरी पंचायत में पांच जूते मारे. इसके साथ ही युवती के परिवार को 15 हजार रुपये भी दे.