मिर्जापुर: अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने मंगलवार को पीडीएम प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद शहर में विशाल रोड शो में शामिल हुई. पीडीएम प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल को लोकसभा से जीत दिलाकर पिछड़ा, दलित और मुस्लिम को न्याय दिलाने की हुंकार भरी.
जनसभा में संबोधित करते हुए पल्लवी पटेल ने बीजेपी और एनडीए पर जमकर निशाना साधा. कहा कि पीडीएम केवल वोट बैंक नहीं है. देश के माटी से लेकर नौकरी तक में अपने हक, हिस्सा और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रही है. बहन अनुप्रिया पटेल के गढ़ में चुनाव लड़ने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह उनके पिता की कर्मभूमि रहे पूर्वांचल के जिलों में अपने गर्व को आगे बढ़ाना चाहती हैं. इसमें सभी उनके साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी में इतनी ताकत नहीं है कि उनको खरीद सके. चुनाव जीतने के बाद वह इंडिया गतबंधन के साथ सरकार बनाएंगी.
उन्होंने कहा कि सपा ने पिछड़ों के नाम पर केवल ठगने का काम किया. भैया के नाम पर पिछड़े लोगों को अब दरी बिछाने का काम बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि पिछड़ों का त्रिस्तरीय आरक्षण को समाप्त करने वाले सोच रखने वालों को अखिलेश ने एमएलसी बनाया. पिछले एक दशक से विकास के नाम भाजपा लूटने का काम कर रही है. भाजपा को कोई हरा सकता है तो वह देश की आम मतदाता है.
उन्होंने कहा कि सपा के 2017 में 47 विधायक जीते. साल 2022 में ओम प्रकाश उनके साथ आए, राजमाता कृष्णा पटेल साथ आए तब आप 47 से 111 हुए और 34 प्रतिशत वोट आपको मिले. इसके बाद आपको लगने लगा कि 34 प्रतिशत वोट आपके हैं और अब आपको किसी की जरूरत नहीं है.