छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टोरेट रोड जाम करने वालों के खिलाफ FIR, फिलिस्तीन झंडा लगाने वालों के समर्थन में हुआ था प्रदर्शन - Palestine flag dispute case

Palestine flag dispute case फिलिस्तीन झंडा विवाद मामले में पुलिस ने चक्काजाम करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.

Palestine flag dispute case
रोड जाम करने वालों के खिलाफ FIR (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2024, 5:26 PM IST

बिलासपुर : फिलिस्तीन झंडा विवाद मामले में पुलिस ने रास्ता रोककर चक्काजाम करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज हुई है.

क्या है मामला ?:बिलासपुर में कुछ उपद्रवियों ने फिलिस्तीन का झंडा लगाया था.जिसके खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी की.लेकिन गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को जमानत देने के लिए कुछ लोग सड़क पर हंगामा करने लगे.आरोपियों की जमानत के लिए भीड़ कलेक्टोरेट के सामने धरने पर बैठ गई.

कलेक्टोरेट रोड जाम करने वालों के खिलाफ FIR (ETV Bharat Chhattisgarh)

''बिलासपुर के कलेक्टोरेट गेट के सामने जमानत को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. साथ ही अवैधानिक तरीके से सड़क को घेर लिए थे. रोड पर बैठ गए थे. जिससे आवाजाही प्रभावित हुई. प्रार्थी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह ई कार्नर जा रहा था जिसे जाने से रोका गया और विवाद किया गया. इस पर चक्काजाम पर अपराध पंजीबद्ध कराया गया है. जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.''- प्रदीप आर्य, थाना प्रभारी, सिविल लाइन

महिला समेत अन्य के खिलाफ FIR : करीब सैकड़ों लोगों के सड़क पर बैठने के कारण जाम जैसे हालात हो गए थे. इसके कारण यातायात बाधित हो गया था. मामले में चक्काजाम से प्रभावित प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में एक महिला समेत अन्य पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है.

फिलिस्तीनी झंडे का विवाद, आरोपियों को रिहा करने परिजनों ने किया चक्काजाम, महिला वकील ने लगाया ये आरोप

बिलासपुर की सड़कों पर दिखा फिलिस्तीन का झंडा, हिंदू जागरण मंच ने जताया विरोध

बस्तर ओलंपिक से बदलेगी नक्सलगढ़ की तस्वीर, तीन स्तर पर होगा आयोजन: गृह मंत्री विजय शर्मा - youth for Bastar Olympics

ABOUT THE AUTHOR

...view details