कलेक्टोरेट रोड जाम करने वालों के खिलाफ FIR, फिलिस्तीन झंडा लगाने वालों के समर्थन में हुआ था प्रदर्शन - Palestine flag dispute case - PALESTINE FLAG DISPUTE CASE
Palestine flag dispute case फिलिस्तीन झंडा विवाद मामले में पुलिस ने चक्काजाम करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.
रोड जाम करने वालों के खिलाफ FIR (ETV Bharat Chhattisgarh)
बिलासपुर : फिलिस्तीन झंडा विवाद मामले में पुलिस ने रास्ता रोककर चक्काजाम करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज हुई है.
क्या है मामला ?:बिलासपुर में कुछ उपद्रवियों ने फिलिस्तीन का झंडा लगाया था.जिसके खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी की.लेकिन गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को जमानत देने के लिए कुछ लोग सड़क पर हंगामा करने लगे.आरोपियों की जमानत के लिए भीड़ कलेक्टोरेट के सामने धरने पर बैठ गई.
कलेक्टोरेट रोड जाम करने वालों के खिलाफ FIR (ETV Bharat Chhattisgarh)
''बिलासपुर के कलेक्टोरेट गेट के सामने जमानत को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. साथ ही अवैधानिक तरीके से सड़क को घेर लिए थे. रोड पर बैठ गए थे. जिससे आवाजाही प्रभावित हुई. प्रार्थी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह ई कार्नर जा रहा था जिसे जाने से रोका गया और विवाद किया गया. इस पर चक्काजाम पर अपराध पंजीबद्ध कराया गया है. जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.''- प्रदीप आर्य, थाना प्रभारी, सिविल लाइन
महिला समेत अन्य के खिलाफ FIR : करीब सैकड़ों लोगों के सड़क पर बैठने के कारण जाम जैसे हालात हो गए थे. इसके कारण यातायात बाधित हो गया था. मामले में चक्काजाम से प्रभावित प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में एक महिला समेत अन्य पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है.