पलामू: जिले में एक बार फिर नक्सल विरोधी अभियान में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात की जाएंगी. लोकसभा चुनाव से पहले सीआरपीएफ के नेतृत्व में झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा. गृह मंत्रालय और राजस्थान सरकार के सहयोग से पलामू को सीआरपीएफ की दो कंपनी उपलब्ध करायी जा रही है.
झारखंड के अन्य जिलों को भी लोकसभा चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों की एक-एक कंपनी उपलब्ध करायी जानी है. झारखंड में सीआरपीएफ की दो कंपनी सिर्फ पलामू को दी जा रही है. सीआरपीएफ के साथ मिलकर झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी, टीएसपीसी और जेजेएमपी के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जाएगा.
मनातू समेत अन्य इलाकों में की जायेगी तैनाती
सीआरपीएफ को पलामू के मनातू इलाके में और एक कंपनी को बिहार से सटे इलाकों में तैनात किया जाना है. दोनों कंपनियां पड़ोसी राज्य बिहार के साथ समन्वय बनाकर बड़ा अभियान चलाएंगी. सीआरपीएफ की जैप, आईआरबी और पलामू जिला बल सहयोग करेगी. सीआरपीएफ पलामू की सभी सड़कों और बिहार की सीमा से लगे सभी इलाकों के रास्तों की जांच करेगी.