झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन बच्चों के बाप को तीन बच्चों की मां से हुआ प्यार, महिला ने शादी का बनाया दबाव तो प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम - Murder Mystery Revealed In Palamu - MURDER MYSTERY REVEALED IN PALAMU

Palamu police revealed murder mystery. पलामू में डोभा से बरामद महिला की लाश मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. महिला की हत्या कर शव को डोभा में फेंका गया था. पलामू पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है.

Murder Mystery Revealed In Palamu
गिरफ्तार हत्या आरोपी और जानकारी देती पलामू पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 12, 2024, 2:09 PM IST

पलामूः जिले के नवाबाजार थाना क्षेत्र से 22 मार्च को महिला का शव बरामदगी मामले में रहस्य से पर्दा उठ गया है. पलामू पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ईबरार साह ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

प्रेम प्रसंग में हुई थी महिला की हत्या

मामले में नवाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि महिला की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. उन्होंने बताया कि 22 मार्च को महिला का पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के अजनिया अहरा के पास डोभा से बरामद किया गया था. मृत महिला नावाबाजार के सोहदाग इलाके की रहने वाली थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस के तकनीकी अनुसंधान में पाया कि महिला की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी. महिला का प्रेमी भी तीन बच्चों का पिता है.

शादी के प्रेमी पर दबाव बनाया तो प्रेमी ने कर दी हत्या

पलामू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नावाबाजार थाना क्षेत्र के खोड़ी निवासी ईबरार साह को तीन बच्चों की मां से प्यार हुआ था. महिला ने जब शादी के लिए ईबरार पर दबाव बनाया तो इबरार ने महिला की हत्या कर डाली. हत्या से पहले महिला के सिर को जमीन पर पटका गया और जख्मी हालत में उसे डोभा में फेंक दिया गया था. जिससे महिला की मौत हो गई.

मृत महिला और आरोपी के हैं तीन-तीन बच्चे, फोन कॉल पर हुआ था प्यार

पुलिस के अनुसार मृत महिला और हत्या के आरोपी इबरार के तीन-तीन बच्चे हैं. इबरार ओडिशा में सरिया सेंटरिंग का काम करता है. महिला का पति भी इबरार के साथ ओडिशा में सरिया सेंटरिंग का काम करता था, लेकिन अपने साथ मोबाइल नहीं रखता था. महिला अपने पति से बात करने के लिए इबरार को कॉल करती थी. इसी कॉल के दौरान महिला और इबरार के बीच प्यार हो गया था.

थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि महिला इबरार पर शादी का दबाव बना रही थी. महिला का कहना था की मैं अपने पति और परिवार को छोड़ दूंगी, तुम भी पत्नी और परिवार को छोड़ दो. महिला की बात से इबरार सहमत नहीं था. घटना के दिन दोनो गांव से दूर मिले थे. थाना प्रभारी ने बताया कि मुलाकात के दौरान महिला ने शादी का दबाव बनाया तो दोनों के बीच बात बढ़ गई. इसी दौरान इबरार ने महिला के सिर को पटक दिया था. जिससे महिला जख्मी हो गई थी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बाद में घायल महिला को इबरार ने डोभा में फेंक दिया था. थाना प्रभारी ने बताया की घटना के बाद इबरार फरार गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि इबरार इलाके में आया हुआ है. इस सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-

Palamu Crime News: दो शव मिलने से सनसनी, संदिग्ध हालत में मिली महिला और अधेड़ व्यक्ति की लाश

Crime News Palamu: ऑटो में महिला की लाश, शिकंजे में ड्राइवर और यात्री

पलामू में अलग अलग जगहों से दो शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details