झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिटायर सीसीएल कर्मी के बेटे की बीमारी नहीं हो रही थी ठीक, अंधविश्वास में पड़ोसी को मरवा दी गोली - Palamu Police Revealed Firing Case - PALAMU POLICE REVEALED FIRING CASE

Palamu police arrested two accused for shooting.पलामू पुलिस ने फायरिंग मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने एक शख्स की गोली मार दी थी. हत्या की साजिश के पीछे चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-April-2024/jh-pal-06-retire-ccl-staff-pkg-7203481_01042024211502_0104f_1711986302_844.jpg
Palamu Police Revealed Firing Case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 10:54 PM IST

पलामूः जिले के पांकी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों फायरिंग की घटना हुई थी. एक बिफन साव नामक शख्स की हत्या करने की नीयत से गोली मारी गई थी. पलामू पुलिस ने उक्त मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंधविश्वास के चक्कर में हत्या का साजिश रची गई थी.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या की साजिश रचने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस के अनुसार रिटायर सीसीएल कर्मी नान्हू मोची के बेटे को कपकपी की बीमारी थी. बेटे का इलाज कराने के लिए सीसीएल कर्मी कई जगह भटका, लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई.

अंधविश्वास के चक्कर में हत्या करने का प्रयास

अंत में अंधविश्वास के चक्कर में अपने पड़ोसी बिफन साव की हत्या के साजिश रची और गोली मरवा दी. हालांकि इस घटना में बिफन की जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बिफन को जबड़े में गोली मारी गई थी. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

28 मार्च को हुई थी फायरिंग की घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के हरैया में बिफन साव नामक व्यक्ति को गोली मारी गई थी. अपराधियों ने बिफन साव के घर में घुसकर उसके जबड़े में गोली मार दी थी. मामले में पुलिस ने प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की थी. जांच टीम ने कई बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए रिटायर सीसीएल कर्मी नान्हू मोची और एक महिला को गिरफ्तार किया है.

बेटे की बीमारी को लेकर बिफन पर था नान्हू मोची को शक

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार रिटायर सीसीएल कर्मी नान्हू मोची और महिला बीफन साव के पड़ोसी हैं. नान्हू मोची बेटे की बीमारी को लेकर परेशान रहता था. बीमारी ठीक नहीं हो रही थी. उसे शक था कि उसके बेटे की बीमारी बिफन की वजह से है. इसी शक पर उसने महिला के साथ मिलकर अपराध की साजिश रची थी.

महिला की बिफन से थी पुरानी रंजिश

पुलिस ने बताया कि अपराध में शामिल महिला की बेटी के साथ बिफन के भतीजे ने पूर्व में छेड़छाड़ किया था. इस मामले में बिफन के भतीजे को सजा हुई थी. वहीं जेल से भतीजा को बाहर निकलवाने में बिफन की भूमिका थी. इस बात से महिला भी बिफन से नाराज थी. इसी बीच रिटायर सीसीएल कर्मी और महिला ने मिलकर बिफन की हत्या की साजिश रची थी. पलामू एसपी रीष्मा रामेशन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-

दोहरा हत्याकांड: अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद, दो गिरफ्तार, पिस्टल के साथ तीन देसी कट्टा भी जब्त - Palamu Double Murder Case

पलामू में घर में घुस कर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

पलामू में अपराधियों ने की दुकान पर फायरिंग, मौके से दो खोखा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details