पलामू:प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ लगातार सर्च अभियान जारी है. इस दौरान पुलिस ने माओवादियों के हथियार बरामद किए हैं. माओवादियों द्वारा जंगल में हथियार को छिपाकर रखा था. विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस और सीआरपीएफ 93 बटालियन की एक टीम हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महूडंड के इलाके में एंटी नक्सल अभियान चला रही थी. इसी अभियान के दौरान नासो जमालपुर के जरदेवा पहाड़ पर जमीन में गाड़कर रखे हुए हथियार को बरामद किया है. पुलिस ने मौके से दोनाली बंदूक और दो जिंदा गोली को बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार बरामद हथियार 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव, 10 लाख के इनामी संजय यादव और ठेगन मियां के द्वारा छिपाया गया था. हथियार बरामदगी के मामले में पुलिस ने इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव, संजय गोदराम समेत कई नक्सलियों खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.